logo

ट्रेंडिंग:

बिहार में सरकार को घेरने के लिए आरजेडी जारी कर रही अपराध बुलेटिन

बिहार में आरेजेडी सरकार को घेरने के लिए कोई भी कोर-कसर बाकी नहीं रख रही है। 

Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव, Photo credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

संजय सिंह, पटना: अपराध को लेकर पक्ष विपक्ष आमने सामने है। प्रदेश के गृह मंत्री यहां अपराध के नियंत्रित होने का दावा कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अपराध बुलेटिन जारी कर यह बताया जा रहा है कि नये गृह मंत्री अपराध की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल है। सिर्फ लोगों को भरमाने की कोशिश की जा रही है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर से जारी अपराध बुलेटिन में कहा गया है कि नीतीश सरकार की असंवेदनशीलता और उदासीनता के कारण राज्य में अराजकता का माहौल है। इधर सरकारी दावा है कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं। 

बेतिया में दो करोड़ का चरस बरामद 

पड़ोसी देश नेपाल इन दिनों मादक पदार्थ की तस्करी का प्रमुख केंद्र बन गया है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 12 किलो चरस बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 40 लाख बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

 

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर मादक पदार्थ के साथ बेतिया आ रहे हैं। मंझोलिया के पास पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर लिया। दोनोंं ने पूछताछ में बताया कि तस्करी का चरस मुंबई, दिल्ली और कोलकाता भेजा जाता है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को यह संदेह है कि ये दोनों किसी बड़े गिरोह के लिए काम करते हैं।

पदाधिकारी के घर छापेमारी

रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र वर्मा के घर ईओयू ने छापेमारी की। छापेमारी के वक्त कार्यपालक पदाधिकारी अपने गैर सरकारी आवास में मौजूद नहीं थे। ईओयू के दो सदस्यीय टीम ने दंडाधिकारी को बुलाकर उनके आवास का ताला तोड़ा। मामले की जांच पड़ताल की। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए। ईओयू के अधिकारी ने छापेमारी के कारणों के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया।

किशनगंज में 2.4 करोड़ का सोना बरामद

बीएसएफ की 184 बटालियन की जवानों ने दो तस्करों को 2.4 करोड़ के सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें डीआरआई के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार तस्कर रतन विश्रा महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसका दूसरा सहयोगी धनारी नामडे भी वहीं का रहनेवाला है। दोनों का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। 

RJD ने जारी किया अपराध बुलेटिन 

आरजेडी की ओर से अपराध बुलेटिन जारी किया गया है। इस बुलेटिन में कहा गया है कि नई सरकार के गठन के बाद अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं। मधेपुरा में एक बढ़ई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोनपुर में अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

 

बेतिया और गोपालगंज में शादी समारोह के दौरान जमकर फायरिंग हुई। गोली लगने से कई लोग जख्मी भी हो गए। सीतामढ़ी में गोलीबारी के दौरान एक युवक जख्मी हो गया। इतनी घटनाएं घटने के वावजूद सरकार अपराध नियंत्रित होने का दावा कर रही है। यह दावा हास्यास्पद है।

 

Related Topic:#bihar news#RJD

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap