logo

ट्रेंडिंग:

सुरक्षा में भारी चूक! चेकिंग के बिना एयरपोर्ट से बाहर निकल गया ब्रिटिश यात्री

रूटीन चेकअप के दौरान पता चला कि फिट्ज पैट्रिक नाम का व्यक्ति गायब था। वह टर्मिनल से बाहर निकल कर शहर की तरफ चला गया।

representational image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ी सुरक्षा गड़बड़ी हुई है। एक ब्रिटिश नागरिक बैंकॉक से आने के बाद इमिग्रेशन की जरूरी प्रक्रिया पूरी किए बिना ही एयरपोर्ट से बाहर निकल गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

 

28 अक्टूबर को फिट्ज पैट्रिक नाम का यह ब्रिटिश यात्री बैंकॉक से दिल्ली पहुंचा। वह शायद लंदन के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने वाला था, लेकिन वह फ्लाइट मिस कर गया। पुलिस अभी उसके जर्नी डिटेल्स के बारे में जाच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: 'बिहार चुनाव को क्यों हाइजैक कर रहे हैं?' प्रशांत किशोर का राहुल गांधी से सवाल

रूटीन चेकअप के दौरान पता चला

29 अक्टूबर को इमिग्रेशन अधिकारियों ने पाया कि रूटीन चेकिंग के दौरान पैट्रिक गायब था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अब जांच शुरू हो गई है कि यात्री इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी किए बिना एयरपोर्ट से कैसे बाहर निकल गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि पैट्रिक ने अराइवल इमिग्रेशन ई-वीजा एरिया पार किया, टर्मिनल से बाहर निकला और शहर की तरफ चला गया।

 

आईजीआई एयरपोर्ट के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) विचित्र वीर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। टीमें तकनीकी और मानव खुफिया जानकारी की मदद से पैट्रिक को ढूंढने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यात्री के आने के समय मौजूद एयरलाइन स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: 2020 के पहले चरण में NDA पर भारी था महागठबंधन, इस बार क्या उम्मीद है?

क्यों हुआ ऐसा?

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने स्पष्ट बताया कि अराइवल टर्मिनल इमिग्रेशन ब्यूरो और कस्टम्स के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा, 'सीआईएसएफ के जवान अराइवल टर्मिनल के अंदर नहीं तैनात होते। हमारी तैनाती सिर्फ टर्मिनल के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर होती है। अराइवल टर्मिनल के अंदर का प्रबंधन अन्य सरकारी एजेंसियां संभालती हैं।'

Related Topic:#Delhi Airport

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap