logo

ट्रेंडिंग:

Cloudflare में खराबी से इंटरनेट सेवाओं में भूचाल, ChatGPT, X समेत कई सेवाएं ठप

मंगलवार को पूरी दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X समेत ओपेन AI से लेकर जेमिनी, पेप्लेक्सिटी, उबर और कैनवा जैसे प्‍लेटफॉर्म डाउन रहे।

Cloudflare outage

प्रतीकात्मक तस्वीर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मंगलवार को पूरी दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X समेत ओपेन AI से लेकर जेमिनी, पेप्लेक्सिटी, उबर और कैनवा जैसे प्‍लेटफॉर्म डाउन रहे। इसस पूरी दुनिया में इंटरनेट प्रभावित रहा। इंटरनेट यूजर्स X, ओपन AI के चैटजीपीटी, परप्लेक्सिटी AI, गूगल क्लाउड और कैनवा जैसी प्रमुख साइटों को खोलते रहे, लेकिन वे असमर्थ रहे। बाद में खबर सामने आने के बाद यूजर्स को इंटरनेट के डाउन होने का पचा चला।

 

इसके साथ ही इस तकनीकी खराबी से गेमिंग टाइटल लीग ऑफ लीजेंड्स और वैलोरेंट भी प्रभावित हुए। इस रुकावट की कारण क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) में आई एक गंभीर नेटवर्क खराबी को माना गया है। दरअसल, क्लाउडफ्लेयर एक वेब अवसंरचना कंपनी है जो इंटरनेट के एक महत्वपूर्ण हिस्से को संचालित करती है।

 

यह भी पढ़ें: कैसे मारा गया खूंखार माड़वी हिड़मा? आंध्र प्रदेश के DGP ने सबकुछ बताया

 

क्लाउडफ्लेयर की सिस्टम स्टेटस साइट ने इस खराबी के बाद कहा कि 'अरजेंट अपडेट: वैश्विक क्लाउडफ्लेयर सर्वर आउटेज' है।

क्लाउडफ्लेयर ने क्या कहा?

कंपनी ने कहा, 'कृपया ध्यान दें कि क्लाउडफ्लेयर सर्वरों के वैश्विक आउटेज के कारण, हम वर्तमान में कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन सेवाओं में व्यापक रुकावटों का सामना कर रहे हैं। आपको क्या अनुभव हो सकता है- आप निम्न प्रकार के टूल तक पहुंचने में असमर्थ हो सकते हैं या उन्हें बहुत धीमा अनुभव कर सकते हैं। जैसे- चैटिंग प्लेटफॉर्म, चैटग्रुप, Adobe सेवाएं, वेब-आधारित ईमेल सेवाएं, Envato प्लेटफॉर्म। इसके अलावा अन्य वेबसाइटें जो सामग्री वितरण या सुरक्षा के लिए क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'सुसाइड बॉम्बिंग शहादत है', आतंकी उमर ने आखिरी वीडियो में क्या-क्या कहा?

 

क्लाउडफ्लेयर ने आगे कहा कि जैसे ही हम इसे ठीक करने में सक्षम होंगे, हम अपडेट देंगे। जल्द ही और अपडेट मिलेंगे।' रुकावट निगरानी वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने विभिन्न सेवा व्यवधानों के लिए 10,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज करते हुए रिपोर्टों में भारी उछाल देखा, इससे पहले कि साइट स्वयं लोड होने में संघर्ष करने लगी ,विडंबना यह है कि यह भी क्लाउडफ्लेयर आउटेज का शिकार हो गई।

 

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap