logo

ट्रेंडिंग:

'अब प्यूरीफायर भी फेल', दिल्ली में सांस लेना मुहाल, प्रदूषण पर क्या कह रहे लोग?

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। लोग बढ़ते प्रदूषण पर सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।

Delhi Pollution

दिल्ली प्रदूषण, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

देश की राजधानी दिल्ली में सांस लेना अब मुश्किल हो रहा है। दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्थिति में है। शनिवार को दिल्ली का AQI 386 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए ग्रैप की स्टेज-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। दिल्ली में अब लोग मास्क लगाकर निकल रहे हैं और घरों में भी एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर लोग प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और सरकार से सवाल कर रहे हैं। 

 

एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर प्रदूषण को लेकर एख पोस्ट शेयर किया। उन्होंने 496 AQI वाले एक स्क्रीनशॉट के साथ लिखा, 'इस समय दिल्ली में गैस चैंबर जैसी स्थिति है। भारत का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 पर इसलिए नहीं थम जाता क्योंकि प्रदूषण का स्तर वहीं तक सीमित रहता है, बल्कि इसलिए थम जाता है क्योंकि यह सिस्टम इसी निर्धारित सीमा के साथ डिजाइन किया गया है।'

 

यह भी पढ़ें: अगर नीतीश कुमार ने पाला बदला तो NDA की सरकार बनेगी या नहीं?

 

एयर प्यूरीफायर में जमा कचरा

सोशल मडिया पर आजकल दिल्ली प्रदूषण को लेकर कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कोहरे और धुंए की चादर से लिपटी दिल्ली को देखकर हर कोई परेशान है। कुछ लोगों ने घरों में एयर प्यूरीफायर लगा रखे हैं तो उनको अलग समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें एयर प्यूरीफायर में प्रदूषण के कारण कचरा जमा हो गया है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एयर प्यूरीफायर को साफ कर रही हैं। इस प्यूरीफायर से इतना कचरा निकल रहा है कि एयर प्यूरीफायर काफी देर साफ करने के बाद दिखाई देता है। 

दिल्ली छोड़ रहे लोग

इन दिनों प्रदूषण से परेशान लोग दिल्ली से बाहर निकलने की कोशिश भी कर रहे हैं। पिछले दिनों एक UPSC की परीक्षा पास कर चुकी एक अधिकारी ने अपनी सरकारी नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें दिल्ली के प्रदूषण में नहीं रहना था। ऐसे ही कई किस्से सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'मेरे गांव के  गांव में एक परिवार हाल ही में दिल्ली से आकर बस गया है। परिवार मूल रूप से दिल्ली से है और उनका मानना है की दिल्ली में प्रदुषण काफी बढ़ गया है, ना वहां अच्छा पानी है ना साफ हवा है। इन कारणों से उनके परिवार के कई सदस्य बीमार रहने लगे थे।'

 

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस पोस्ट में आगे लिखा, 'डॉक्टरों ने सलाह दी है की आप शुद्ध वातावरण में रहो, इसलिए उन्होने इधर आकर बसने  का निर्णय लिया है और एक मकान खरीदा है। अब उनका परिवार सुबह शाम खेतों की तरफ जाता है शुद्ध आक्सीजन मिलती हैं। गांव में पीने का अच्छा पानी है और हवा भी साफ है। परिवार का कहना है कि अब गांव में आकर काफी अच्छा महसूस करते हैं और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य पहले से अच्छा है।'

इंडिया गेट पर हुआ था प्रदर्शन

दिल्ली की गमघोंटूं हवा से परेशान दर्जनों लोगों ने दिल्ली स्थित इंडिया गेट की सड़कों पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हमें सांस लेने दो। इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए इन लोगों ने सरकार से प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की। इस प्रदर्शन में शामिल बच्चों के माता-पिता का कहना था कि वे अपने बच्चों के लिए साफ हवा चाहते हैं। लोगों का कहना था कि यह एक पर्यावरणीय संकट नहीं बल्कि एक मानवीय त्रासदी बन चुकी है, जिसमें लोगों को सांस लेने में भी संघर्ष करना पड़ रहा है। 

 

यह भी पढ़ें- CM बनवाने वाले PK एक विधायक नहीं बना सके, आंकड़ों में समझिए जन सुराज की दुर्गति

 

इन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने कुछ ही मिनटों में हिरासत में ले लिया था। पुलिस का कहना था कि इंडिया गेट एक प्रदर्शन स्थल नहीं है। डीसीपी देवेश कुमार ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की जगह जंतर-मंतर है। इसलिए हमने सभी प्रदर्शनकारियों को दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी।'

 

प्रदूषण बढ़ने के आसार

दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों का जीना बहुत मुश्किल हो रहा है। आज भी दिल्ली का प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में है। अगले हफ्ते प्रदूषण 'बेहद गंभीर' स्तर पर रहने की आशंका है। रविवार सुबह दिल्ली में AQI 500 पार पहुंच गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के वजीपुर, बवाना, मुंडका, आनंद विहार और रोहिणी जैसे इलाकों में भी AQI 400 पार पहुंच गया। 

Related Topic:#Delhi pollution

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap