दिल्ली में लाल किला के पास एक ब्लास्ट में लगभग 8 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है। घायलों को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लाल किला के पास मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक पर हुआ।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि शाम को करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा।
यह भी पढे़ंः 'सड़क पर फेफड़े, कटा हुआ हाथ', लाल किला धमाके पर चश्मदीदों ने क्या बताया?
सारी एजेंसियां मौजूद
उनके मुताबिक सभी एजेंसियां, एफएसएल, एनआईए की टीम मौके पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर नज़र रखी जा रही है।
गोलचा ने कहा कि गृह मंत्री ने भी उन्हें बुलाया है और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है। हालांकि, उन्होंने अभी यह नहीं बताया है कि कुल कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग घायल हैं। आगे उन्होंने कहा कि घटना का जायज़ा लिया जा रहा है।
क्या बोले चश्मदीद
चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने सड़क पर पडे हुए फेफड़े और कटा हुआ हाथ देखा। धमाका इतना भयंकर था कि घरों की खिड़कियां हिल गईं और लोगों में दहशत फैल गई। एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि धमाका सुनकर वह इतना डर गए कि वह अपनी कुर्सी से गिर गए, इसके बाद वह उठे और फिर गिर पड़े।
एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि धमाके की वजह से उनका घर हिलने लगा और दूर से ही उनको आग की लपट दिखने लगी।
यह भी पढ़ें: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, 8 की मौत; कई घायल
यूपी के सभी जिलों में अलर्ट
दिल्ली की इस घटना को देखते हुए यूपी में भी सभी 75 जिलों को एलर्ट पर रखा गया है। लखनऊ से संवेदनशील इलाकों में गश्त और जांच बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है।
यूपी के डीजीपी ने राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।