logo

ट्रेंडिंग:

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED ने फाइल की चार्जशीट, मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में दूसरी बार आरोपपत्र दाखिल किया गया है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आर्म्स डीलर संजय भंडारी से जुड़े मामले में ताजा आरोपपत्र फाइल किया गया है।

 Robert Vadra

बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। केंद्रीय एजेंसी ने यूनाइटेड किंगडम के डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग केस में यह आरोप पत्र दाखिल किया है। इसी साल जुलाई महीने में रॉबर्ट वाड्रा का बयान भी दर्ज किया गया था।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दिल्ली की एक स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) कोर्ट में फाइल की गई है। संजय भंडारी से जुड़े मामले में राबर्ट वाड्रा से पूछताछ भी हो चुकी है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल यह दूसरी चार्जशीट है। इससे पहले जुलाई महीने में ईडी ने उनके खिलाफ एक अन्य आरोपपत्र दाखिल किया था। यह मामला हरियाणा के शिकोहपुर में एक लैंड डील में हुई गड़बड़ी से जुड़ा है।

 

 

 

यह भी पढ़ें: भारत को 100 मिसाइल देगा अमेरिका, स्मार्ट गोले भी बेचेगा; सेना की बढ़ेगी ताकत

 
आर्म्स डीलर संजय भंडारी 2016 में उस वक्त लंदन भाग गया था जब आयकर विभाग ने उसके खिलाफ छापेमारी की थी। फरवरी 2017 में संजय भंडारी और अन्य के खिलाफ  प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दायर किया गया था। उसके खिलाफ 2015 में एंटी-ब्लैक मनी कानून के तहत आयकर विभाग ने भी चार्जशीट दाखिल की थी। इसी चार्जशीट के आधार पर उसके खिलाफ नया मामला दर्ज किया गया था। संजय भंडारी केस में प्रवर्तन निदेशालय पहले भी दो आरोपपत्र दाखिल कर चुका है।

 

यह भी पढ़ें: एक मिनट के लिए X, ChatGPT ठप हो जाए तो कितना नुकसान होता है?

 

लंदन में संजय भंडारी और रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े घर की जांच चल रही है। हालांकि वाड्रा का कहना है कि उनके पास लंदन में कोई प्रॉपर्टी नहीं है। बता दें कि भारत ने यूके से संजय भंडारी के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया। हालांकि वहां की अदालत भारत की इस अपील को खारिज कर चुकी है। जुलाई महीने में दिल्ली की एक अदालत ने संजय भंडारी को भगोड़ा इकोनॉमिक ऑफेंडर घोषित किया था।

रॉबर्ट वाड्रा पर क्या आरोप?

प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा पर संजय भंडारी से जुड़ी विदेशी संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन से जुड़े होने का आरोप लगाया है। कथित तौर पर ईडी को कुछ दस्तावेज और ईमेल मिले हैं। इसमें राबर्ट वाड्रा के साथ संबंधों का संकेत की बात कही गई। हरियाणा में वाड्रा और संजय भंडारी से जुड़े लोगों की जमीन लेनदेन की जांच भी हुई। देश में कई संपत्तियों को कुर्क किया गया। एजेंसियों का आरोप है कि यह संपत्तियां वाड्रा या उनकी संस्थाओं से जुड़ी हैं।

 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap