logo

ट्रेंडिंग:

पूरे देश को दहलाने का था प्लान, गुजरात एटीएस ने तीन संदिग्धों को दबोचा

तीनों में से एक संदिग्ध ने चीन से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। एटीएस के मुताबिक ये तीनों देश में बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे।

news image

तीनों संदिग्ध की तस्वीर । Photo Credit: X

गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। ATS ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल बरामद हुआ है। कैस्टर ऑयल से रिसिन नाम का खतरनाक जहर बनाया जा सकता है।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपी डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद (चीन से MBBS किया हुआ), मोहम्मद सुहेल और आजाद हैं। ये तीनों आदलाज टोल प्लाजा के पास हथियारों की सप्लाई करते समय पकड़े गए। ATS का कहना है कि ये लोग देश में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: NDA के मुस्लिम उम्मीदवारों से क्या सवाल पूछ रहे लोग, मुश्किलें क्या हैं?

विदेशियों से संपर्क में था

ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि डॉ. अहमद मोहिउद्दीन विदेशी आतंकियों से संपर्क में था। उसकी एक टेलीग्राम आईडी अबू खदीजा से बातचीत होती थी, जो इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत (ISKP) से जुड़ा बताया जा रहा है। अहमद ने रिसिन जहर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। वह हथियार लेने अहमदाबाद आया था। हथियार उसे कालोल में मिले थे।

 

दूसरे दो आरोपी आजाद सुलेमान शेख (लखीमपुर, उत्तर प्रदेश) और मोहम्मद सुहेल सलीम खान (शामली, उत्तर प्रदेश) हैं। दोनों ने दीन की तालीम ली है और कट्टरपंथी विचारधारा के हैं। ये विदेशी लोगों से संपर्क में थे। इन्होंने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद की भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रेकी की थी। इनकी हरकत कश्मीर में भी दर्ज की गई थी। हथियार ये लोग राजस्थान के हनुमानगढ़ से लेकर आए थे और कालोल में छोड़कर जा रहे थे।

 

 

 

जांच जारी है

एक आरोपी को 17 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जबकि बाकी दो को रविवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है। यह इस साल गुजरात ATS की दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले जुलाई में अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े चार आतंकियों को पकड़ा गया था।

 

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: किस सीट पर कौन लड़ रहा है चुनाव, यहां सब जान लीजिए

 

इनमें दिल्ली, अहमदाबाद, अरावली और नोएडा के लोग शामिल थे। बेंगलुरु की एक महिला समा परवीन भी AQIS से जुड़ी होने के कारण गिरफ्तार हुई थी। वह पाकिस्तानी संपर्कों से ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चला रही थी। गुजरात ATS की सतर्कता से एक बार फिर बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम हुई है।

 

Related Topic:#Gujrat

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap