देश पहलगाम आंतकी हमले से अभी उबर नहीं पाया था कि 10 नवंबर को दिल्ली में एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। कश्मीर की पर्यटन इंडस्ट्री पहले से ही अप्रैल में हुए पहलगाम हमले से बुरी तरह प्रभावित थी, अब एक बार फिर पर्यटक कश्मीर जाने से बच रहे हैं। दिल्ली आतंकी हमले का भी कश्मीर कनेक्शन निकलकर सामने आया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 कश्मीरी डॉक्टर भी शामिल हैं। ये डॉक्टर, कश्मीर से बाहर काम कर रहे थे।
अब कश्मीर पहुंचने वाले पर्यटक आने से बचना चाह रहे हैं। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (TAAK) के सचिव सज्जाद ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा है कि पहलगाम के बाद दिल्ली में हुए हमले के बाद कश्मीर आने से लोग बच रहे हैं। कश्मीर में पर्यटकों का आना थम गया है।
होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वाहिद मलिक ने कहा, 'अभी होटलों में महज 2 से 5 फीसदी तक ही बुकिंग है। अप्रैल में हुए हमले के बाद यह देखा जा रहा था, अब दिल्ली और नौगाम में हुआ धमाका देखकर लोग और डर गए हैं।'
यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की एडमिशन लिस्ट पर हंगामा क्यों? बवाल की इनसाइड स्टोरी
कश्मीर के पर्यटन में आ रही गिरावट, आंकड़ों से समझिए
- 2022: 26.73 लाख सैलानी
- 2023: 31.55 लाख
- 2024: 34.98 लाख
- 2025 में अप्रैल तक: करीब 6 लाख
- हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अप्रैल के बाद आने वालों की संख्या लगातार कम हुई है।
अब क्या उम्मीद है?
अक्टूबर में थोड़ी बर्फबारी हुई थी, जिससे थोड़ी सी उम्मीद जगी थी। सरकार और होटल इंडस्ट्री के व्यापारी, अब दिसंबर-जनवरी की बर्फबारी और गुलमर्ग में होने वाले खेलो इंडिया विंटर गेम्स पर आस लगाए बैठे हैं।
वक्फ बोर्ड चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी ने कहा, 'कुछ दुखद घटनाओं से संख्या घटी है, लेकिन इस बार बर्फबारी और विंटर गेम्स से फिर से अच्छा सीजन आएगा। कश्मीर को फिर से सैलानियों से भर देंगे।'
यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाका: एजेंसियों की छापेमारी जारी, एक और शख्स J&K से गिरफ्तार
कब संभलेंगे हालात?
ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि को भरोसा है कि क्रिसमस-न्यू ईयर की छुट्टियों में लोग कश्मीर आना शुरू करेंगे। अगर अच्छी बर्फबारी हुई तो स्थिति शायद कुछ और सुधर जाए। फिलहाल कश्मीर का पर्यटन एक बार फिर मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अब सबको बर्फबारी से उम्मीद है।