logo

ट्रेंडिंग:

सुबह धर्म ध्वज फहराया, शाम को कुरुक्षेत्र से PM ने दुनिया को क्या मैसेज दे दिया?

सुबह अयोध्या में धर्म ध्वज फहराने के बाद शाम को पीएम मोदी कुरुक्षेत्र में सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के 350 शहीदी दिवस के कार्यक्रम में थे।

Prime Minister narendra modi । Photo Credit: PTI

नरेंद्र मोदी । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र में कहा कि पूरी दुनिया ने देख लिया है कि नया भारत न तो आतंकवाद से डरता है और न ही उसके सामने झुकता है। उन्होंने इसके लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उदाहरण दिया। एक विशेष कार्यक्रम में सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा,

'हम दुनिया को विश्व बंधुत्व की बात करते हैं, अपनी सीमाओं की रक्षा भी करते हैं। हम शांति चाहते हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करते।'

 

उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। नया भारत न डरता है, न रुकता है और न ही आतंकवाद के सामने झुकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत पूरे हौसले, साहस और स्पष्टता के साथ आगे बढ़ रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर परिसर में पीएम, शिखर पर धर्म ध्वज, मंत्रोच्चार के बीच हुआ ध्वजारोहण

सुबह अयोध्या, शाम कुरुक्षेत्र

पीएम मोदी ने बताया कि आज सुबह वह अयोध्या में थे और अब कुरुक्षेत्र में हैं। उन्होंने इसे भारत की संस्कृति का अद्भुत संगम बताया। पीएम मोदी बोले, 'सुबह रामायण नगरी अयोध्या में था, अब गीता नगरी कुरुक्षेत्र में हूं। आज गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस है। मैं सभी संतों और संगत को नमन करता हूं।'

 

 

 

अयोध्या में फहराया धर्मध्वज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर वैदिक मंत्रोच्चार और 'जय श्री राम' के नारों की गूंज के बीच भगवा ध्वज फहराया। इसके साथ ही मंदिर का निर्माण औपचारिक रूप से पूरा हो गया है।

 

ध्वजारोहण के मौके पर राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान मोहन भागवत ने कहा, 'आज हम सभी के लिए एक अच्छा दिन है; बहुत से लोगों ने इसका सपना देखा, इसके लिए अपनी जान दी, आज उनकी आत्मा को शांति मिली।' वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज सभी भारतीयों के लिए आत्म-गौरव और राष्ट्रीय गौरव का दिन है।'

 

यह भी पढ़ें: पूरा हो गया राम मंदिर निर्माण का काम, अब क्या-क्या होना बाकी है?

पहलगा में हुआ था आतंकी हमला

इस साल अप्रैल महीने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 7 मई की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों और पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर सीधा हमला किया था। इसमें लड़ाकू विमान, मिसाइलें, हथियारबंद ड्रोन और तोपों का जोरदार मुकाबला हुआ। 10 मई को युद्धविराम हुआ था।

Related Topic:#Narendra Modi

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap