logo

ट्रेंडिंग:

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में मिली संदिग्ध कार, कैंपस में पहुंचा बम निरोधक दस्ता

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में एक संदिग्ध कार पाई गई है जिसकी जांच जम्मू-कश्मीर की पुलिस कर रही है। बम निरोधक दस्ता भी कैंपस में पहुंच चुका है।

suspected car at al falah campus

अल फलाह यूनिवर्सिटी में मिली संदिग्ध कार, Photo Credit: ANI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी लगातार चर्चा में बनी हुई है। कई डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी चौतरफा निशाने पर है। इस बीच जम्मू-कश्मीर एक संदिग्ध कार की जांच कर रही है। यह कार अल-फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में पाई गई है। इसी बीच बम निरोधक दस्ता भी कैंपस पहुंच गया है। फिलहाल, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है कि बम निरोधक दस्ते को क्यों बुलाया गया है। गुरुवार को ही कैंपस में पुलिस भी पहुंची और स्टाफ से पूछताछ की गई।

 

कैंपस में खड़ी ब्रेजा कार का नंबर HR 87 U9988 है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि यह कार किसकी है। इस बीच अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर से दोहराया है कि वह जांच में पूरा सहयोगी करेगी।

 

यह भी पढ़ें- अब NAAC ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को भेजा कारण बताओ नोटिस

 

पुलिस क्यों पहुंची कैंपस?


कैंपस में पुलिस आने के सवाल पर अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट के लीगल अडवाइजर और इन चार्ज राजी अहमद ने कहा है, 'फरीदाबाद पुलिस के लोग आए थे और उन्हें डॉक्यूमेंट कलेक्ट करने थे। जावेद अहमद सिद्दीकी ट्रस्ट के चेयरमैन हैं और अल-फलाह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं। रूम नंबर 13 से संबंधित कोई भी चीज उन्होंने हमसे कोई जानकारी नहीं मांगी। उन्होंने हमसे जमीन के कागज और बिल्डिंग से जुड़े कागज मांगे थे और हमने सारे कागज दे दिए हैं।'

 

 

 

यूनिवर्सिटी के कैंपस के अलावा दिल्ली के ओखला में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के मुख्लालय में दिल्ली और हरियाणा की पुलिस भी पहुंची थी।


इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।

Related Topic:#Delhi Blast Case

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap