दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम को एक कार में जबरदस्त धमाका हो गया, जिस कारण 9 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। धमाका एक चलती कार में हुआ था। धमाके के पास आसपास की कुछ गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। इसे आत्मघाती हमला माना जा रहा है, क्योंकि जिस वक्त कार में धमाका हुआ, उस वक्त तीन लोग इसमें सवार थे।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाका एक चलती हुई ह्युंडई i20 कार में हुआ था, जिसमें तीन लोग सवरा थे। उन्होंने बताया कि घायलों के शरीर में कोई छर्रा या पंचर नहीं मिला है, जो बम विस्फोट में असामान्य है। इस घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 12वीं के एक छात्र ने पहले ही बता दिया था कि लाल किला के पास सुबह से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जो असामान्य थी। दावा किया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों के पास इंटेल था कि लाल किला के पास कुछ हो सकता है लेकिन फिर भी ब्लास्ट को नहीं रोका जा सका।
यह भी पढ़ें-- 'सड़क पर फेफड़े, कटा हुआ हाथ', लाल किला धमाके पर चश्मदीदों ने क्या बताया?
क्या किया जा रहा है दावा?
सोशल मीडिया पर 12वीं क्लास के एक छात्र की पोस्ट वायरल हो रही है। यह पोस्ट उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर की थी। दावा है कि ब्लास्ट से लगभग 7 घंटे पहले यह पोस्ट की गई थी।
रेडिट पर की गई पोस्ट में दावा करते हुए लिखा गया है, 'मैं अभी अपने स्कूल से वापस आया और झूठ नहीं बोल रहा हूं, लाल किला मेट्रो पर हर जगह पुलिस, आर्मी और मीडिया थी। मजाक नहीं कर रहा, मेट्रो में यात्रा करते समय मैंने पहले से कहीं ज्यादा आर्मी देखी। आज कुछ हो रहा है क्या?'
उसकी इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट X पर वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'चश्मदीद का बयान रेडिट पर 7 घंटे पहले पोस्ट किया गया था। दिल्ली पुलिस लाल किले में किसी खतरे की आशंका में तलाशी ले रही थी। हमारे पास खुफिया जानकारी थी। हमने 5 टन आरडीएक्स पकड़ा था। आखिरकार एक लिंक बच निकला, जिससे धमाका हो गया।'
यह भी पढ़ें-- लाल किला ब्लास्ट में जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया वे दो लोग कौन है?
अब तक क्या-क्या पता चला?
पुलिस के मुताबिक, धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ था। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि देर शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से गुजर रही कार में विस्फोट हो गया। कार के अंदर कुछ लोग सवार थे।
चश्मदीदों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि कई मिनट तक उन्हें कुछ भी साफ सुनाई नहीं दे रहा था। उन्होंने बताया कि तेज धमाके की आवाज आईटीओ तक, लगभग दो किलोमीटर तक, एक बड़े इलाके में सुनाई दी। इससे कई मीटर दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे और लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए।
दिल्ली पुलिस ने देर शाम कार मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और उससे गाड़ी के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नामक एक व्यक्ति को यह गाड़ी बेच दी थी। बाद में गाड़ी को अंबाला में किसी को बेच दिया गया और फिर इसे पुलवामा में तारिक नामक व्यक्ति को बेच दिया गया। पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है।
यह विस्फोट फरीदाबाद के पास एक कश्मीरी डॉक्टर के किराये के मकान से लगभग 360 किलो संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट और हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा बरामद होने के कुछ घंटों बाद हुआ। हरियाणा पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद के धौज इलाके से डॉ. मुजम्मिल गनई को गिरफ्तार किया था।