logo

ट्रेंडिंग:

'खुदकुशी इस्लाम में हराम है', उमर के वायरल वीडियो पर बोले ओवैसी

दिल्ली बम धमाके की परतें खुलने लगी हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि यह एक आत्मघाती हमला था। डॉ. उमर ने पहले किसी और को उकसाया था। मगर बात नहीं बनी। इसके बाद उसने खुद ही आत्मघाती बनने का फैसला किया था।

Asaduddin Owaisi News.

असदुद्दीन ओवैसी। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली आत्मघाती हमले के आरोपी डॉ. उमर उन नबी के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। वीडियो में उमर आत्मघाती हमले को शहादत बता रहा है। ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि खुदकुशी इस्लाम में हराम है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी सवाल पूछा और कहा कि अगर छह महीने में कोई स्थानीय कश्मीरी आतंकी समूहों में शामिल नहीं हुआ है तो यह समूह कहां से आया है?

 

ओवैसी ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली बम धमाकों के आरोपी उमर नबी का एक बिना तारीख वाला वीडियो सामने आया है। इसमें वह आत्मघाती हमले को 'शहादतट बता रहा है और कह रहा है कि इसे 'गलत समझा गया' है।' इस पर ओवैसी ने कहा, 'इस्लाम में आत्महत्या हराम है और बेगुनाहों की हत्या घोर पाप है। ऐसे कृत्य देश के कानून के भी खिलाफ हैं। इन्हें किसी भी तरह से गलत नहीं समझा गया है। यह आतंकवाद है और कुछ नहीं।'

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: 16 जज और 14 राजदूत समेत 272 लोगों ने राहुल गांधी को क्यों लिखी चिट्ठी?

 

ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा, 'ऑपरेशन सिंदूर और महादेव के दौरान अमित शाह ने संसद को आश्वस्त किया था कि पिछले छह महीनों में कोई भी स्थानीय कश्मीरी आतंकवादी समूहों में शामिल नहीं हुआ। फिर यह समूह कहां से आया? इस समूह का पता न लगा पाने के लिए कौन जिम्मेदार है?'

बम धमाके में गई 15 लोगों की जान

10 नवंबर की शाम करीब 7 बजे लाल किला के पास एक हुंडई आई 20 कार में आत्मघाती धमाका हुआ था। इसमें अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए थे। माना जा रहा है कि धमाके में मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी मारा गया है। बम धमाका करने से पहले वह करीब 11 दिनों तक हरियाणा के नूंह इलाके में ठहराया था। उसे कमरा दिलाने में उसके साथ काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने मदद की थी।

 

यह भी पढ़ें: दिखने लगा SIR का असर, बंगाल से हर दिन भाग रहे अवैध बांग्लादेशी

अल-फलाह समूह के अध्यक्ष गिरफ्तार

डॉ. उमर उन नबी फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा था। इस संस्थान में काम करने वाले अन्य डॉक्टरों को भी सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार कर चुकी हैं। दर्जनों डॉक्टरों की तलाश की जा रही है। लाल किला धमाके के बाद से अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच के केंद्र में है। मंगलवार को दिनभर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद अल फलाह समूह के अध्यक्ष जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी को 13 दिनों की हिरासत मिली है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap