logo

ट्रेंडिंग:

'कट्टर विचारधारा के लोगों ने ही', दिल्ली ब्लास्ट पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धामके के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस घटना की चर्चा करते हुए कहा कि हमलावरों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

Dhirendra Shastri

धीरेंद्र शास्त्री: Photo credit: Social Media

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के दुकानदारों और यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हुई है और 24 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और एनएसजी टीम ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है और जो भी इस काम को किया है उसे सजा नहीं बल्कि फांसी की सजा होनी चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अभी तक जो भी धमाके हुए उन्हें कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों ने ही किया है और हमेशा भारत को, भारत माता को और सनातन धर्म को टारगेट पर रखकर ही किया।

 

धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं और यह यात्रा हरियाणा तक पहुंच चुकी है। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हरियाणा सरकार यात्रा की पूरी निगरानी अच्छे तरीके से कर रही है।

 

यह भी पढ़ें-- 'सड़क पर फेफड़े, कटा हुआ हाथ', लाल किला धमाके पर चश्मदीदों ने क्या बताया?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बम ब्लास्ट पर क्या कहा?

लाल किला मेट्रो स्टेशन पर ब्लास्ट होने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'जांच चल रही है और हम सरकार से मांग करते हैं कि इस कायरतापूर्ण काम में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। अगर सनातनी एकजुट हो जाएं तो ऐसी भय और धमकी की विचारधारा का अंत अपने आप हो जाएगा। सोच में बदलाव ही हिंदू एकता है।'

 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'अभी तक जो भी धमाके हुए उन्हें कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों ने ही किया है और हमेशा भारत को, भारत माता को और सनातन धर्म को टारगेट पर रख कर ही किया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों पर लगाम लगाने के लिए सनातनियों को एक होना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा, कट्टर पंथी कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन आज यात्रा का पांचवां दिन है। जब तक कि सनातनियों को एकजुट नहीं कर लेंगे, न हम रुकेंगे और न ही झुकेंगे। पूरे विश्व में हिंदुओं ने तहलका मचा रखा है, खासकर बृज क्षेत्र में, अब तो यही है कि कृष्ण लला हम आएंगे माखन मिश्री खाएंगे।'

यह भी पढ़ें-- लाल किला ब्लास्ट में जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया वे दो लोग कौन है?

धीरेंद्र शास्त्री ने दी हिंदू एकता पदयात्रा की जानकारी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उनकी चल रही धार्मिक यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित है और सरकार भी स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा, 'हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार पूरी सजगता के साथ निगरानी कर रही हैं। मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। यात्रा पूरी शांति और अनुशासन के साथ आगे बढ़ रही है।'

दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में बड़ी सुरक्षा

धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने आसपास के सभी मेट्रो स्टेशनों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

 

घटना के बाद से सोशल मीडिया पर भी लालकिला धमाके और सनातन सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा शुरू हो गई है। कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी सरकार से इस घटना की सख्त जांच और दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap