logo

ट्रेंडिंग:

नौगाम ब्लास्ट: 9 की मौत, 32 घायल, MHA और DGP ने हादसे पर क्या कहा?

गृह मंत्रालय और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी नलिन प्रभात ने नौगाम धमाके में किसी भी आतंकी साजिश से इनकार किया है। अधिकारियों ने कहा है कि सैंपलिंग जांच के दौरान ही विस्फोट हुआ, जिसमें लोग मारे गए।

MHA

नौगाम ब्लास्ट के बाद जम्मू-कश्मीर में बढ़ाई गई सख्ती। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

जम्मू और कश्मीर के नौगाम में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। हादसे में 32 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, कई घायल ऐसे हैं, जिनकी हालत बेहद नाजुक है। गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नौगाम धमाके पर कहा है कि यह विस्फोट, किसी आतंकी घटना की वजह से नहीं हुआ है। दोनों संस्थाओं ने किसी भी आतंकी साजिश से इनकार करते हुए कहा है कि यह एक दुर्घटना है, जो सैंपलों की जांच करते वक्त घटी है।

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव (जम्मू-कश्मीर संभाग) प्रशांत लोखंडे और डीजीपी नलिन प्रभात ने हादसे के बाद शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक की जांच तय मानकों के हिसाब से की जा रही थी लेकिन संवेदनशील यौगिकों में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि धमाका हो गया। यह कोई आतंकी घटना नहीं बल्कि एक दुर्घटना है, जो दुखद है। सरकार ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में वह मृतकों के परिवारों के साथ है।

यह भी पढ़ें: 'वहां कयामत का मंजर था,' नौगाम ब्लास्ट के चश्मदीदों ने बताई धमाके की कहानी

हादसे पर गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्या कहा है, आइए जानते हैं 

नौगाम हादसे पर गृह मंत्रालय ने क्या कहा है?

नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए धमाके पर गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव (जम्मू-कश्मीर संभाग) प्रशांत लोखंडे ने कहा, 'कल रात लगभग 11:20 बजे, नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर एक दुर्भाग्यपूर्ण धमाका हुआ। एक आतंकी मॉड्यूल की जांच के दौरान, विस्फोटक पदार्थों और रसायनों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था। उसे पुलिस स्टेशन के एक खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से रखा गया था। मानक प्रक्रिया के तहत, इन सामग्रियों की जांच की जा रही थी।'

प्रशांत लोखंडे, गृह मंत्रालय, संयुक्त सचिव:-
विस्फोटक सामग्रियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा था। इनकी अस्थिर और संवेदनशील प्रकृति की वजह से इन्हें बेहद सावधानी से संभाला जा रहा था। इस प्रक्रिया के दौरान, एक तेज धमाका हुआ। इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई, जबकि 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व अधिकारी और तीन नागरिक घायल हो गए।'

संयुक्त सचिव ने कहा, 'घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा के लिए ले जाया गया। पुलिस स्टेशन की इमारत और आसपास की कुछ इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना की वजहों की जांच की जा रही है। किसी भी अन्य अटकलबाजी की जरूरत नहीं है। सरकार इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।'

यह भी पढ़ें: दिल्ली में धमाका करने वाले डॉ. उमर का घर सुरक्षा बलों ने गिराया

नौगाम हादसे पर जम्मू और कश्मीर पुलिस ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने विस्फोट पर कहा, 'पुलिस थाना नौगाम की एफआईआर संख्या 162/2025 की जांच के दौरान, 9 और 10 नवंबर, 2025 को फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, रसायन और रीजेंट बरामद किए गए। यह बरामदगी, बाकी बरामदगी की तरह, पुलिस स्टेशन नौगाम के खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से ले जाकर रखी गई। निर्धारित प्रक्रिया के तहत, बरामदगी के नमूनों को आगे की फोरेंसिक और रासायनिक जांच के लिए भेजा जाना था। बरामदगी की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण, यह प्रक्रिया पिछले 2 दिनों से, एफएसएल टीम की ओर से चलाई जा रही थी।'

डीजीपी नलिन प्रभात:-
जो चीजें बरामद हुईं थीं, वे अस्थिर और संवेदनशील प्रकृति की थीं। इसी वजह से, सैंपल लेने की प्रक्रिया और संचालन FSL टीम की ओर से की जा रही थी। दुर्भाग्य से, इसी दौरान, कल रात लगभग 11.20 बजे, एक आकस्मिक विस्फोट हुआ। इस घटना के कारण के बारे में कोई और अनुमान लगाना अनावश्यक है। इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई है।

हादसे में मरने वाले कौन हैं?

जम्मू और कश्मीर के DGP नलिन प्रभात ने कहा, 'SAI का एक कर्मचारी, FSL टीम के 3 कर्मी, क्राइम सीन के 2 फोटोग्राफर, मजिस्ट्रेट की टीम में शामिल 2 राजस्व अधिकारी और एक अन्य कर्मचारी घायल हुआ है। इसके अलावा, आस-पास के इलाकों के 27 पुलिसकर्मी, 2 राजस्व अधिकारी और 3 नागरिक घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

आसपास की इमारतें भी तबाह 

जम्मू और कश्मीर के DGP नलिन प्रभात ने कहा, 'पुलिस स्टेशन की इमारत को बहुत नुकसान पहुंचा है। आस-पास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की वजह तलाशी जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap