दिल्ली में सोमवार शाम 6:52 बजे लाल किला के पास चलती कार में एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं। बलास्ट इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। खबरों के अनुसार एक i-20 कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ है। कार हरियाणा के गुरुग्राम में सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी। सलमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
अभी तक इस घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। सलमान के साथ-साथ देवेंद्र को भी हिरासत में ले कर मामले में पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने UAPA की धारा 16 और 18 और BNS की धाराओं के तहत कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई और जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें- लाल किला धमाके पर क्या बोल रहे हैं विपक्षी नेता? कईयों ने उठाए सवाल
कार के मालिक की तलाश
अभी तक पुलिस या सरकार किसी भी साजिश के निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं। मामले की जांच चल रही है। हरियाणा पुलिस ने जिस सलमान को गिरफ्तार किया, ऐसा बताया जा रहा है कि मूल रूप से यह कार उसकी थी। सलमान गुरुग्राम के शांति नगर का निवासी है, जहां वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। 2013 में खरीदी इस कार के मालिक ने लगभग डेढ़ साल पहले इसे ओखला के रहने वाले देवेंद्र को बेच दी थी। परिवार का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण उसने यह कार बेच दी थी।
दोनों की गिरफ्तारी इसी आधार पर हुई है कि इसमें कड़ियां जोड़ी जा सकें। इस घटनाक्रम के बाद ब्लास्ट से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि देवेंद्र को भी हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया, 'बाद में हुई बिक्री का पता लगाने और पूरी कड़ी जोड़ने के लिए दोनों से पूछताछ की जा रही है।'
यह भी पढ़ें- लाल किला धमाका: अमित शाह घटनास्थल के लिए रवाना, क्या बोले गृह मंत्री?
गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने ब्लास्ट वाली जगह का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि धमाका कैसे हुआ इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। गृह मंत्रालय में सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री से इस घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को तेजी से जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
विस्फोट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था। गृह मंत्री ने कहा कि घटना की 'सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए' जांच की जा रही है, और कहा कि जो भी जांच के बाद सामने आएगा उन सबकी जानकारी जनता के सामने रखी जाएगी।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत बिहार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। फिलहाल किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।