logo

ट्रेंडिंग:

घुसपैठिया बनाम बंगाली अस्मिता की लड़ाई, TMC से कैसे लड़ेगी BJP?

पश्चिम बंगाल में तृ्णमूल कांग्रेस की राजनीति 'बंगाली अस्मिता' बनाम बाहरी की है। बीजेपी बंगाल में घुसपैठ को मुद्दा बनाती है, TMC बीजेपी को घुसपैठिया बता देती है।

Suvendu Adhikari

पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत हासिल की। बिहार में बड़ी जीत के बाद बीजेपी का अगला बड़ा लक्ष्य पश्चिम बंगाल है। अगले साल 2026 में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी पूरी ताकत से तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार जीत के बाद जो कहा था, बीजेपी उसे गंभीरता से ले रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार जीत के बाद पश्चिम बंगाल की राह बीजेपी के लिए आसान हो गई है। बिहार में जंगलराज को आने से रोका है, पश्चिम बंगाल में जंगलराज खत्म करेंगे। बीजेपी, ममता बनर्जी के शासन को जंगलराज करार दे रही है। साल 2021 में बीजेपी ने दमखम लगाकर चुनाव लड़ा था, अब एक बार पूरी तैयारी के साथ पश्चिम बंगाल में बीजेपी उतर रही है।

पश्चिम बंगाल: बिहार में नीतीश थे, पश्चिम बंगाल में BJP का खेवनहार कौन? सामने हैं चुनौतियां

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:-
बिहार की जीत ने बंगाल में भी हमारी राह आसान कर दी है। बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आपके साथ मिलकर हम जंगलराज खत्म करेंगे।

2021 में कैसा था चुनाव?

2021 के चुनाव में BJP ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल की सत्ता में आ रहे हैं। नतीजे आए तो बीजेपी को 77 सीटें मिली थीं। सत्ता से दूर रहना पड़ा। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं। साल 2016 में बीजेपी के पास सिर्फ 3 सीटें थीं, 5 साल की मेहनत में बीजेपी 77 सीटों पर आ गई। अब पूरे पश्चिमं बंगाल की लड़ाई दो पक्षीय हो गई है, बीजेपी बनाम टीएमसी।


कांग्रेस भी तृणमूल कांग्रेस की विरोधी पार्टी है, वामदल भी। मुख्य मुकाबला बीजेपी और टीएमसी में है। बीजेपी पश्चिम बंगाल में घुसपैठ का मुद्दा उठा रही है। बीजेपी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार, बंगाल के मुस्लिम घुसपैठियों को शरण दे रही है, जिनके वोट का चुनावी लाभ टीएमसी लेती है। टीएमसी का कहना है कि बीजेपी, अपनी विचारधारा बंगालियों पर थोप रही है। बीजेपी बाहरी है।

यह भी पढ़ें: 'SIR वोटबंदी प्रक्रिया है, तत्काल बंद हो', बंगाल में बोलीं ममता बनर्जी

बाहरी बनाम बंगाल अस्मिता का क्या तोड़ निकालेगी बीजेपी?

  • साल 2021 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने BJP को बाहरी पार्टी बता कर बुरी तरह हराया था। उनका नारा था, 'बांग्ला निजेर मेयेके चाय।' इस नारे का मतलब था कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए। इसी बाहरी टैग ने BJP को बहुत नुकसान पहुंचाया था। ब पार्टी ने ठान लिया है कि इस बार यह टैग हर हाल में हटाना है। 

  • बीजेपी के आदर्श पुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं। वह भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पश्चिम बंगाल से हैं। बीजेपी की जड़ें ही बंगाल से हैं। इस बार बंगाल में सारे बड़े नेता बंगाली ही होंगे, बाहर से कोई बड़ा चेहरा नहीं थोपा जाएगा।

  • चुनावों में बीजेपी के नेता अभी से जय मां काली, जय मां दुर्गा जैसे नारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन नारों के पीछे की वजह बंगाली संस्कृति और अस्मिता से जुड़ा हुआ होना है। बंगाल बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। वह पश्चिम बंगाल के 'अभिजात्य वर्ग' से आते हैं। पश्चिम बंगाल के 'भद्रलोक' वाली परिभाषा पर सटीक बैठते हैं। बंगाल की हाई क्लास सोसायटी के प्रतिनिधि चेहरों में उनकी गिनती होती है। 

किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी?

  • कानून-व्यवस्था की बदहाली: बीजेपी पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाती रही है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप के बाद राज्यभर में प्रदर्शन हुए थे। अप्रैल 2025 में वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ मुर्शिदाबाद में दंगे भड़के थे। हर त्योहार में सांप्रदायिक झड़पें होती हैं। इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2025 में बताया गया कि पश्चिम बंगाल न्याय और कानून व्यवस्था के मामले में सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल है, जिसका कारण स्टाफिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, और पारदर्शिता की कमी है।

  • भ्रष्टाचार और परिवारवाद: ममता बनर्जी, TMC में सर्वेसर्वा हैं। उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पार्टी में दूसरे नंबर के नेता हैं। अभिषेक बनर्जी का नाम CBI की चार्जशीट में पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में आया है। कोल स्कैम में भी उनका नाम है। पार्थ चटर्जी शिक्षक घोटाले में जेल पहुंचे। चिटफंड मामले में भी बड़े नेताओं का नाम सामने आया है। 

  • घुसपैठ: बीजेपी पश्चिम बंगाल में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाती है। बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी सरकार घुसपैठियों को संरक्षण देती है, वोटर लिस्ट में उनके नाम दर्ज कराती है। सरकार उन्हें पश्चिम बंगाल में बसने में मदद कर रही है। बीजेपी ने साल 2021 में भी इसे चुनावी मुद्दा बनाया था। बिहार चुनाव में भी। घुसपैठ को लेकर ममता बनर्जी हमेशा सरकार के निशाने पर रहीं हैं। 

  • महिला सुरक्षा: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध चिंताजनक स्थिति में हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) 2025 के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं के खिलाफ राज्य में 34,691 मामले दर्ज हुए, जिसमें घरेलू हिंसा के 19,698 केस, अपहरण के 8,000, बलात्कार के 1,110 और एसिड अटैक के 57 केस सामने आए हैं। आरजीकर मेडिलकल कॉलेज और दुर्गापुर गैंगरेप जैसे मामलों की वजह से भी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल को घेरा। 

  • तुष्टीकरण: बीजेपी ममता बनर्जी पर लोकतंत्र के दमन का आरोप लगाती है। बीजेपी का कहना है कि अगर बीजेपी नेता प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें जेल में ठूंस दिया है। ममता बनर्जी सरकार अल्पसंख्यक तुष्टीकरण करती है, बहुसंख्यक हिंदुओं का ममता सरकार में दमन होता है, हर त्योहार पर ममता बनर्जी हिंदुओं के लिए पाबंदियां बढ़ा देती हैं। 

  • सरकारी नाकामियां: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर बीजेपी लगातार सवाल उठाती रही है। अप्रैल 2025 तक पश्चिम बंगाल से 6600 से ज्यादा कंपनियां पलायन कर चुकीं हैं। पश्चिम बंगाल पर सरकारी कर्ज 6.93 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल का SSC स्कैम की वजह से 24 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरियां दांव पर लगी। कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल उठते हैं। किसी जमाने में पश्चिम बंगाल का योगदान देश की जीडीपी में 10 फीसदी तक था, अब 5.6 फीसदी पर आ चुका है।  

बाहरी नैरेटिव का क्या काट ढूंढ रही है बीजेपी?

बीजेपी नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी खुद बंगाली अस्मिता की बात करती हैं, लेकिन राज्यसभा में महाराष्ट्र के साकेत गोखले को भेज देती हैं। लोकसभा में टीएमसी शुत्रुघ्न सिन्हा और यूसुफ पठान जैसे गैर-बंगालियों को उतारती है। बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर जनता में जाएगी। बीजेपी का कहना है कि पश्चिम बंगाल का यह चुनाव, पश्चिम बंगाल के लोग ही लड़ेंगे। ऐसी भी चर्चा है कि बीजेपी पुराने नेताओं को टिकट देने में सावधानी बरतेगी। जो नेता चुनाव से ठीक पहले दूसरे दलों से आए थे, उनसे 2021 में नुकसान हुआ था। अब ज्यादातर टिकट स्थानीय, युवा, पढ़े-लिखे और पार्टी से लंबे समय से जुड़े कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया जाएगा। चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर और बंगाल के स्थानीय नेताओं के सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा। 

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर दहशत? अब तक14 लोगों की मौत

अभी क्या कर रही है बीजेपी?

ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल में हो रहे मतदाता सूची संशोधन (SIR) की प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है। ममता बनर्जी का कहना है कि बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव आयोग धांधली कर रहा है। बीजेपी इस दावे का विरोध कर रही है। बीजेपी कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर आम नागरिकों की मदद कर रहे हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap