बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। रविवार को तेज प्रताप यादव ने सुरक्षा बढ़ाने की पीछे की वजह बताई। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया और कहा कि दुश्मन उनकी हत्या करवा सकते हैं। तेज प्रताप ने दावा किया, 'मुझे खतरा है। इस वजह से मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई। लोग मेरी हत्या भी करा देंगे। दुश्मन सब लगे हैं।' तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामना दी। कहा कि आशा करता हूं कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो। उन्हें मेरा आशीर्वाद प्राप्त है।'
लालू प्रसाद यादव ने 25 मई को तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से छह साल के लिए निष्कासित किया था। पूरा विवाद तेज प्रताप की एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ था। इसमें उन्होंने एक महिला के साथ अपनी फोटो साझा की थी। इतना ही नहीं अपने रिश्ते की बात भी कबूली थी। हंगामा मचने के बाद पोस्ट डिलीट कर दी और दावा किया था कि उनका फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है।
यह भी पढ़ें: 'हिंदू धर्म रजिस्टर्ड नहीं है,' मोहन भागवत ने RSS पर ऐसा क्यों कहा?
परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल नाम से एक नई पार्टी खड़ी। अबकी बिहार विधानसभा चुनाव में इसके 43 प्रत्याशी मैदान में है। तेज प्रताप यादव खुद महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। वे 2015 में यहां के विधायक रहे हैं। हालांकि 2020 में उन्होंने समस्तीपुर जिले के हसनपुर सीट से चुनाव जीता था। अबकी वह दूसरी बार महुआ से मैदान में हैं।
तेज प्रताप यादव अक्सर दावा करते हैं कि कुछ 'जयचंदों' ने तेजस्वी और उनके बीच दरार डालने का काम किया है। हालांकि वह खुलकर किसी का नाम लेने से बचते हैं। ताजा बयान में भी तेज प्रताप ने दुश्मन की बात तो कही लेकिन किसी का नाम नहीं लिया।
यह भी पढ़ें: न NDA में मंथन, न नतीजों का इंतजार, JDU ने कहा, 'बिहार में फिर से नीतीश सरकार'
दांव पर तेजस्वी और तेज प्रताप की प्रतिष्ठा
महुआ विधानसभा सीट पर तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। तेजस्वी ने अपने बड़े भाई के खिलाफ मौजूदा विधायक मुकेश रौशन को उतारा है। 2 नवंबर को तेजस्वी ने महुआ में रैली की तो तेज प्रताप को यह बात अखर गई। एक दिन बाद यानी 3 नवंबर को तेज प्रताप ने राघोपुर में अपना हेलीकॉप्टर उतार दिया। उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी के खिलाफ और अपने प्रत्याशी प्रेम कुमार के पक्ष में प्रचार किया।