logo

ट्रेंडिंग:

अयोध्या: 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, ध्वजारोहण अब क्यों हो रहा है?

अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे।

Flag hoisting in Ayodhya

अयोध्या में ध्वजारोहण, Photo Credit- ANI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम होने वाला है। इस दिन विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। राम मंदिर के शिखर पर केसरिया रंग का ध्वज फहराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। मंदिर के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद गिरि ने जानकारी दी कि पीएम प्रधानमंत्री इस दिन उपवास रखेंगे। 

 

कोषाध्यक्ष ने बताया कि ध्वजारोहण का मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। मंदिर का ज्यादातर हिस्सा पूरा हो गया है। राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को ही हो चुकी है।

 

यह भी पढ़ें- तरकुलहा देवी मंदिर: गोरखपुर का ऐसा मंदिर जहां दी जाती थी अंग्रेजों की बलि

25 नवंबर क्यों है खास?

ऐसी मान्यता है कि त्रेता युग में राम और सीता जी का विवाह मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हुआ था। 25 नवंबर को भी यही पंचमी तिथि है और हर साल विवाह पंचमी के दिन हिंदू पंचांग में सबसे ज्यादा शादी की तिथि तय की जाती है।

अभिजीत मुहूर्त पर होगा ध्वजारोहण

मान्यताओं के अनुसार अभिजीत मुहूर्त किसी भी काम को करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। इसे दिन का सबसे शक्तिशाली समय कहा जाता है क्योंकि इसकी ऊर्जा सीधे सूरज से जुड़ी होती है। आपको बता दें कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी इसी मुहूर्त में हुई थी। इसलिए ध्वजारोहण के लिए इस मुहूर्त को शुभ माना जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- लुम्बिनी: जहां जन्मे भगवान बुद्ध, वहां जाकर क्या देखें?

ध्वजारोहण वाले दिन होने दिन क्या होगा?

25 नवंबर को समारोह के दौरान पीएम के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सप्त ऋषि मंदिर से होगी जहां सप्त ऋषियों की प्रार्थना और विशेष वैदिक पूजा पूरी की जाएगी। इस कार्यक्रम में सात हजार से ज्यादा खास मेहमान पहुंचेंगे। इनमें राम मंदिर ट्रस्ट के करीब 80 प्रमुख दानदाता शामिल हैं।

सुरक्षा के चाक चौबंद

अयोध्या में राम पथ पर दोनों तरफ डबल बैरिकेडिंग की गई है। महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की जाएगी। साकेत महाविद्यालय के आसपास तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

Related Topic:#Ayodhya Ram Mandir

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap