logo

ट्रेंडिंग:

प्लेइंग-XI में दो-दो मूलनिवासी खिलाड़ी, बदल गया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का इतिहास

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-XI में स्कॉट बोलैंड और ब्रेंडन डोगेट को शामिल किया है। यह पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दो मूलनिवासी खिलाड़ियों के साथ टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।

Scott Boland Brendan Doggett

स्कॉट बोलैंड और ब्रेंडन डोगेट, Photo Credit: Cricket Australia/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज की शुरुआत कल (21 नवंबर) से हो रही है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आयोजित हो रहे पहले एशेज टेस्ट से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-XI घोषित कर दी है। कंगारू टीम ने जेक वेदराल्ड और ब्रेंडन डोगेट को डेब्यू का मौका दिया है। टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। पैट कमिंस चोटिल होने के चलते यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं, जिससे स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। जोश हेजलवुड भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं।

दो मूलनिवासी खिलाड़ियों को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक की अगुवाई मिचेल स्टार्क करेंगे। उन्हें स्कॉट बोलैंड और डोगेट का साथ मिलेगा। बोलैंड-डोगेट ऑस्ट्रेलिया के मूलनिवासी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी टेस्ट मैच में यह टीम दो-दो मूलनिवासी खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट, 14 ODI और 2 टी20I मैच खेल चुके हैं। वहीं 31 साल के डोगेट अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: 100वें टेस्ट में शतक, क्रिकेट इतिहास में अमर हो गए मुशफिकुर रहीम

ख्वाजा के साथ ओपनिंग करेंगे वदराल्ड

डेविड वॉर्नर के 2024 की शुरुआत में रिटायर होने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट क्रिकेट में उस्मान ख्वाजा के ओपनिंग जोड़ीदार की तलाश में है। इस बार ख्वाजा के साथ वदराल्ड को आजमाया जा रहा है। वॉर्नर के जाने के बाद से वदराल्ड, ख्वाजा के छठे ओपनिंग पार्टनर होंगे। मार्नस लाबुशेन की नंबर-3 पर वापसी तय है। कैमरन ग्रीन को बैटिंग ऑर्डर में पीछे धकेला जा सकता है। चोट से वापसी कर रहे ग्रीन के छठे नंबर पर उतरने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: क्यों वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक और बुमराह, क्यों किया गया बाहर?

ये खिलाड़ी चूके

नाथन लायन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-XI में वापसी हो रही है। उन्हें जमैका में डे-नाइट टेस्ट में बाहर बैठाया गया था। उस मैच में कंगारू टीम सिर्फ तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी। ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया है। इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने लगातार 7 टेस्ट मैच खेले थे लेकिन एशेज ओपनर में वह अपनी जगह नहीं बचा सके। जोश इंग्लिस और माइकल नेसर भी बाहर हैं।

 

पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI: उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डोगेट

 

पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-XI: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

एशेज 2025-26 का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ
  • दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, ब्रिस्बेन (D/N)
  • तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड
  • चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
  • पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी, सिडनी

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap