logo

ट्रेंडिंग:

क्रिकेट की सबसे पुरानी सीरीज 'एशेज' शुरू, भारत में कहां देख सकते हैं लाइव?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज शुरू हो गई है। पढ़िए भारत में इसका लुत्फ कहां उठाया जा सकता है।

Ashes Australia vs England Stokes Smith

बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ, Photo Credit: ICC/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी सीरीज 'एशेज' की शुरुआत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली इस प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला आज (21 नवंबर) पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय समयानुसार, 7:50 बजे शुरू हुए 'एशेज ओपनर' में मेहमान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम बिना किसी फ्रंटलाइन स्पिनर के उतरी है। उनके पास सिर्फ जो रूट के रूप में पार्ट-टाइमर स्पिन विकल्प है।

 

ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-XI घोषित कर दी थी। जेक वेदराल्ड और ब्रेंडन डोगेट डेब्यू कर रहे हैं। पैट कमिंस के चोटिल होने के चलते पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के शुरुआती मुकाबले में कंगारू टीम जोश हेजलवुड के भी बिना उतरी है। हेजलवुड भी चोटिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक की अगुवाई मिचेल स्टार्क कर रहे हैं। उन्हें स्कॉट बोलैंड, डोगेट और कैमरन ग्रीन का साथ मिलेगा। पढ़िए भारत में एशेज सीरीज के हाईवोल्टेज मुकाबले कहां लाइव देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड, पिछली 10 एशेज सीरीज में किसका सिक्का चला है?

भारत में कहां दिखेगा एशेज?

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली जा रही एशेज 2025-26 का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है एशेज के मुकाबले मोबाइल पर देखने के लिए आपको JioHostar ऐप्प डाउनलोड करना होगाइस बड़ी सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग JioHostar वेबसाइट पर भी की जा रही है

एशेज में किसका दबदबा है?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 73 एशेज सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें कंगारू टीम का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने 34 सीरीज जीती है, जबकि इंग्लैंड ने 32 सीरीज अपने नाम किए हैं। वहीं 7 सीरीज ड्रॉ हुई हैं। हालिया समय की बात करें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है। कंगारुओं ने 2017-18 से कोई एशेज नहीं गंवाया है।

 

यह भी पढ़ें: प्लेइंग-XI में दो-दो मूलनिवासी खिलाड़ी, बदल गया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का इतिहास

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

इंग्लैंड - बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड

 

ऑस्ट्रेलिया - उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डोगेट

एशेज 2025-26 का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट21-25 नवंबर, पर्थ
  • दूसरा टेस्ट4-8 दिसंबर, ब्रिस्बेन (D/N)
  • तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड
  • चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
  • पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी, सिडनी

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap