logo

ट्रेंडिंग:

सितंबर में Asia Cup 2025 का हो सकता है आयोजन, UAE हो सकता है मेजबान

एशिया कप 2025 के रास्ते साफ होते हुए नजर आ रहे हैं। सितंबर में इस टूर्नामेंट के आयोजन होने के संकेत मिल रहे हैं।

Image of Indian Cricket team

सांकेतिक चित्र(Photo Credit: BCCI/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Asia Cup 2025 को लेकर काफी संशय की स्थिति बन गई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से यह चिंता उठने लगी थी कि क्या इस साल यह टूर्नामेंट समय पर होगा भी या नहीं। कई लोग और संस्थाएं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से यह मांग कर रहे थे कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच न खेला जाए, चाहे वह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के टूर्नामेंट में हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अंतर्गत हो।

 

हालांकि, अब एक राहत भरी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 को लेकर रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है। आयोजनकर्ताओं ने संकेत दिए हैं कि वह इस टूर्नामेंट को इसी साल सितंबर में कराने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले कुछ दिनों में इस पर आधिकारिक निर्णय लिया जा सकता है।

एशिया कप 2025 T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा

इस साल का एशिया कप T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आयोजकों की योजना है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से हो। ACC की ओर से जुलाई के पहले हफ्ते में टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: डिविलियर्स-मियांदाद का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रीटोरियस कौन हैं?

 

अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो एशिया कप 2025 में छह टीमें हिस्सा लेंगी- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE)। UAE को इस बार मेजबानी का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

 

हालांकि इस बार भारत को टूर्नामेंट का औपचारिक मेजबान नियुक्त किया गया है लेकिन ACC ने पहले ही यह फैसला किया था कि जब भी भारत या पाकिस्तान को मेजबानी मिलेगी, तो टूर्नामेंट किसी तटस्थ स्थान पर कराया जाएगा। यह निर्णय भारत-पाक तनाव को देखते हुए लिया गया था ताकि दोनों टीमें बिना विवाद के हिस्सा ले सकें।

Related Topic:#Asia Cup

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap