एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की बहुत बुरी धुलाई की थी। जीत के बावजूद टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। बाद में मोहसिन नकवी इस ट्रॉफी को अपने साथ ही ले गए थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ट्रॉफी वापस पाने की कोशिश कर रही है।
अब इसे लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दुबई में BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी से लेकर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद देवजीत सैकिया ने बताया कि भारत और पाकिस्तान ट्रॉफी विवाद पर 'बर्फ पिघलाने' पर कामयाब रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में दोनों बोर्ड इसका समाधान निकालने की दिशा में काम करेंगे।
देवजीत सैकिया ने बताया कि दुबई में ICC के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने PCB चीफ मोहसिन नकवी के साथ भी मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें-- अभिषेक शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, टी20 में 528 गेंदों में पूरे किए 1000 रन
बैठक में क्या हुआ?
देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, 'मैं ICC की दोनों बैठकों में था। PCB चीफ मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। बैठक में ट्रॉफी पर कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन ICC के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में मेरी और नकवी के बीच अलग से एक बैठक हुई थी।'
उन्होंने बताया, 'बातचीत की प्रक्रिया शुरू करना वाकई अच्छा रहा। दोनों पक्षों ने ICC बोर्ड मीटिंग के दौरान हुई मीटिंग में अच्छे से भाग लिया।'
सैकिया ने कहा कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कोई न कोई उपाय जरूर निकाल लेंगे। अब टकराव खत्म हो गया है, इसलिए दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा।
कहां रही है एशिया कप की ट्रॉफी?
एशिया कप की ट्रॉफी अभी दुबई स्थित ACC हेडक्वार्टर में रखी है। वहां के कर्मचारियों ने मोहसिन नकवी ने निर्देश दिया है कि उनकी इजाजत के बगैर इसे न हटाया जाए। नकवी ने यह भी कहा है कि टीम इंडिया को उनसे ही यह ट्रॉफी लेनी होगी।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट, क्या आमने-सामने खेलेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें?
बुरी तरह हारी थी पाकिस्तान
एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में हुआ था। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दो विकेट गिरने के बाद वह ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और 146 रन पर ऑलआउट हो गई।
टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत खराब रही। पहले अभिषेक शर्मा, फिर कप्तान सूर्य कुमार यादव और उसके बाद शुभमन गिल आउट हो गए। मात्र 20 रन में भारत के 3 विकेट गिर चुके थे। हालांकि, उसके बाद तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। इसमें उनका साथ पहले संजू सैमसन और फिर शिवम दुबे ने दिया। सैमसन के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने 57 रन जोड़े। वहीं, शिवम दुबे के साथ 60 रन की पार्टनरशिप की।

आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। आखिरी में टीम इंडिया को जब 3 बॉल पर 1 रन चाहिए थे तो रिंकू सिंह ने चौका मारकर मैच खत्म किया।
जीतने के बाद टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी घंटों तक ट्रॉफी हाथ में लेकर स्टेज पर खड़े रहे थे। लगभग डेढ़ घंटे तक ग्राउंड पर ड्रामा चलता रहा है। नकवी स्टेज पर ही खड़े रहे और बाद में ट्रॉफी अपने साथ ही लेकर चले गए।