भारत से वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी ने एक मजेदार बयान देकर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। मूनी ने मजाक में कहा कि उन्हें डर था कहीं हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में एंट्री ही न मिले, क्योंकि भारत ने उनकी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। यह बयान उन्होंने भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स की चुटकी भरी टिप्पणी के जवाब में दिया। जेमिमा ने हाल ही में कहा था कि उन्हें भी डर लग रहा था कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है, इसलिए शायद उन्हें विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में घुसने नहीं दिया जाएगा।
यह हल्का-फुल्का मजाक उस सेमीफाइनल मैच से जुड़ा है जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी।
उस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने 127 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा चेज सफल करने में मदद की थी।
यह भी पढ़ें: मेघालय के आकाश चौधरी ने लगाए लगातार 8 छक्के, जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
भारतीय महिला टीम ने जीता अपना पहला ICC खिताब
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब जीता था।
यह जीत भारतीय महिला टीम का पहला आईसीसी खिताब था।
सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स ने 127 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इस मैच में भारत ने महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने तीसरे T20 में वेस्टइंडीज को नौ रन से रौंदा, सीरीज में 2-1 की बढ़त
बेथ मूनी ने क्या कहा?
वहीं WBBL में पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले के दौरान, बेथ मूनी ने कमेंट्री टीम से बातचीत करते हुए मजाक में कहा, 'हमने सुना कि जेमी (जेमिमा) ने कहा कि उन्हें डर था कि भारत ने हमें हराया है, इसलिए शायद ऑस्ट्रेलिया में उन्हें घुसने नहीं देंगे लेकिन सच कहूं तो मुझे डर था कि हमें ही देश में वापस आने नहीं देंगे! शुक्र है कि इमिग्रेशन ने मुझे अंदर आने दिया।'
जेमिमा ने क्या कहा था?
जेमिमा ने WBBL में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलने से पहले इंटरव्यू में कहा था, 'सच बताऊं तो मुझे डर था कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद शायद मुझे यहां आने नहीं देंगे लेकिन यहां आकर सबका प्यार और स्वागत देखकर बहुत अच्छा लगा।'
सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम लगातार वर्ल्ड कप मैच जीत रही थी लेकिन भारत ने उस सिलसिले को तोड़ दिया। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने फीबी लिचफील्ड की शतकीय पारी की बदौलत 338 रन बनाए थे।