logo

ट्रेंडिंग:

फिडे वर्ल्ड कप 2025: एक और दिन ड्रॉ के बाद टाईब्रेक में दोनों सेमीफाइनल

नतीजे के तौर पर खेलने के लिए बहुत कम उम्मीद होने पर, एसिपेंको ने जल्द ही ड्रॉ का ऑफर दिया। 

news image

जीएम जोवोखिर सिंड्रोव । Photo Credit: FIDE Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

फ़िडे वर्ल्ड कप 2025 के दोनों सेमीफ़ाइनल टाईब्रेक में जाएंगे, क्योंकि जीएम नोडिरबेक याकूबोव और जीएम जावोखिर सिंडारोव ने शनिवार को यहां एक और नीरस ड्रॉ खेला, जबकि जीएम आंद्रे एसिपेंको चीन के जीएम वेई येई के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे।

 

पहले गेम की तरह, वेई यी एक बार फिर एसिपेंको के खिलाफ़ टाइम प्रेशर में थे। वे इस बार काले मोहरों के साथ खेल रहे थे, लेकिन चीनी खिलाड़ी, जीएम वेई यी (जो प्रेशर में अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं) ने कुछ सटीक मूव्स के साथ टाइम कंट्रोल करके खुद को मुश्किल से निकाला।

 

यह भी पढ़ें: एशेज में बांग्लादेशी अंपायर के फैसले पर बवाल, नॉट आउट थे स्मिथ?

एपिसेंको ने दिया ड्रॉ का ऑफर

नतीजे के तौर पर खेलने के लिए बहुत कम उम्मीद होने पर, एसिपेंको ने जल्द ही ड्रॉ का ऑफर दिया। हालांकि वेई ने तुरंत ऑफर नहीं लिया और अपनी क्वीन के साथ बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन यह बिल्कुल साफ था कि कोई और रिजल्ट मुमकिन नहीं था और उन्होंने 37 चालों के बाद शांति समझौते पर साइन करने का फैसला किया।

 

दूसरे सेमीफ़ाइनल में, नॉर्डिरबेक और सिंडारोव के बीच दूसरा गेम भी पहले गेम की तरह ही रहा, क्योंकि दोनों खिलाड़ी ज़रूरी 30 चाल की लिमिट तक सॉलिड और सेफ़ शतरंज खेलकर खुश थे, फिर ड्रॉ के लिए राज़ी हो गए।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड, पिछली 10 एशेज सीरीज में किसका सिक्का चला है?

नतीजे:

जीएम एंड्री एसिपेंको (फ़िडे) ने जीएम वेई यी (चीन) के साथ ड्रॉ खेला (कुल 1:1)

 

जीएम जावोखिर सिंडारोव (उज्बेकिस्तान) ने जीएम नोडिरबेक याकुबबोएव (उज़्बेकिस्तान) के साथ ड्रॉ खेला (कुल 1:1)



Related Topic:#FIDE World Cup 2025

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap