logo

ट्रेंडिंग:

'मैं वही आदमी हूं जिसने इंग्लैंड...,' गुवाहाटी में हार के बाद गंभीर ने क्या कहा?

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को 408 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला जीत 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारतीय टीम की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि सभी दोषी हैं।

Gautam Gambhir Press Conference

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर, Photo Credit: Screengrab via BCCI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टेस्ट टीम का बुरा दौर जारी है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों भी शिकस्त झेलनी पड़ी है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने गुवाहाटी में भारत को 408 रन से रौंद दिया है। साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में 30 रन से जीत दर्ज की थी। अब उसने गुवाहाटी टेस्ट अपने नाम कर टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया है।

 

भारतीय टीम को साल भर के अंदर दूसरी बार घर में शर्मसार होना पड़ा है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था, जिसके बाद गंभीर की काफी आलोचना हुई थी। गुवाहाटी में हार के बाद उन्हें सीधे हेड कोच के पद से हटाने की मांग की जा रही है। एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक गंभीर की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैंगंभीर के कोच बनने के बाद से भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग-XI में ऑलराउंडर्स की संख्या बढ़ी है, जिस पर सबसे ज्यादा बवाल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने किया व्हाइट वॉश

 

लोगों का मानना है कि टेस्ट में 1-2 ऑलराउंडर्स के अलावा स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को ही खिलाना चाहिए। हालांकि तमाम आलोचनाओं के बाद भी गंभीर ने याद दिलाया कि इंग्लैंड में कैसे उनकी रणनीति सफल रही थी। भारत ने इस साल जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया था।

'BCCI को करना है फैसला...'

आलोचनाओं से घिरे गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद कहा कि उनके भविष्य पर फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को करना है। साथ ही गंभीर यह याद दिलाना नहीं भूले कि उनके कार्यकाल में टीम ने कितनी सफलता हासिल की है। गंभीर ने बुधवार (26 नवंबर) को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरे भविष्य का फैसला BCCI को करना है लेकिन मैं वही आदमी हूं जिसने इंग्लैंड में आपको अच्छे परिणाम दिलाए और मैं चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोच था'

 

यह भी पढ़ें: जिस वेन्यू पर पाकिस्तान से होगी भिड़ंत, वहां कैसा है टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड?

 

गंभीर ने आगे कहा, 'दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती हैहमें बेहतर खेल दिखाना होगापहली पारी में एक समय हमारा स्कोर एक विकेट पर 95 रन था, जो 122/7 हो गयायह स्वीकार्य नहीं है आप किसी एक व्यक्ति या किसी खास शॉट को दोष नहीं दे सकते। दोष सबका है। मैंने कभी किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दिया और आगे भी ऐसा नहीं करूंगा'

 

गंभीर की कोचिंग में भारत ने 18 टेस्ट मैचों में से 10 में हार का सामना किया है। गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार है। गंभीर ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आपको बेहद तेजतर्रार और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की ज़रूरत नहीं है। हमें सीमित कौशल वाले मज़बूत मानसिकता वाले खिलाड़ियों की ज़रूरत है। वे अच्छे टेस्ट क्रिकेटर बनते है।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap