logo

ट्रेंडिंग:

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब, बुरी तरह ट्रोल हो रहे गौतम गंभीर

साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारतीय टीम को यह मुकाबला बचाने के लिए चमत्कार की जरूरत है। इस बीच हेड कोच गौतम गंभीर को जमकर ट्रॉल किया जा रहा है।

Gautam Gambhir Coach Test Team

गौतम गंभीर, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय टीम घर में एक और शर्मनाक हार की कगार पर है। टेस्ट की वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में जीत दर्ज करने के बाद गुवाहाटी में भी शिकंजा कस लिया है। प्रोटियाज टीम ने अपनी पहली पारी में 489 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत अच्छी की लेकिन ओपनिंग जोड़ी के टूटते ही विकेटों की झड़ी लग गई। 

 

भारत का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में 65 के स्कोर पर गिरा। यहां से यशस्वी जायसवाल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर भारत को 95 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर यशस्वी (58) को साइमन हार्मर ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद भारत की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और देखते ही देखते स्कोर 122/7 हो गयावॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव क्रीज पर डटे हुए हैं लेकिन किसी चमत्कार से ही गुवाहाटी टेस्ट को बचाया जा सकता है

 

भारतीय टीम फिलहाल फॉलोऑन टालने में जुटी हुई हैघरेलू टेस्ट में टीम इंडिया आखिरी बार 15 साल पहले फॉलोऑन के लिए मजबूर हुई थीपिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सूपड़ा साफ होने के बाद टीम एक और सीरीज हार के करीब हैकभी घरेलू सरजमीं पर अपनी दबंगई के लिए जाने जानी वाली भारतीय टीम की ऐसी हालत देख हेड कोच गौतम गंभीर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं

 

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, KL राहुल बने कप्तान

'KKR ने IPL जीता और टीम इंडिया के बुरे दिन शुरू हो गए'

गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब जीता था। इसके बाद गंभीर को टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी मिली। गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हार चुकी है। अब साउथ अफ्रीका के हाथों सीरीज की कगार पर है। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने 'X' पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसका भाव यह है कि गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया के बुरे दिन शुरू हो गए।

 

यह भी पढ़ें: एशेज में बांग्लादेशी अंपायर के फैसले पर बवाल, नॉट आउट थे स्मिथ?

गंभीर पर बन रहे मीम

प्रियांशी नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने विराट कोहली की कप्तानी और गंभीर की कोचिंग की तुलना की है। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का घर और विदेश में दबदबा रहा था। वहीं गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर भी पिट रही है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

साउथ अफ्रीका - एडन मारक्रम, रायन रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, टोनी डीजॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, साइमन हार्मर, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap