टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आज (25 नवंबर) आने वाला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) शाम 6:30 बजे से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में भी 20 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का फॉर्मेट पिछले संस्करण की तरह ही होगा।
सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। एक ग्रुप में 5 टीमें रहेंगी। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर-8 में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिसकी विजेताएं फाइनल में कदम रखेंगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज का क्या है रिकॉर्ड?
शेड्यूल का ऐलान यहां देखें
ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल अनाउसमेंट फैंस टीवी और मोबाइल, दोनों पर देख सकते हैं। भारत में शेड्यूल अनाउसमेंट का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप्प और वेबसाइट पर होगी। मोबाइल पर शेड्यूल अनाउंस होते देखने के लिए आपको JioHotstar ऐप्प पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें: अगरकर-गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया की सेलेक्शन प्रक्रिया बन गई है मजाक?
भारत-पाकिस्तान का मैच कहां होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान को फिर से एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है। अगर ये दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें एक ग्रुप में रहती हैं तो इनकी टक्कर श्रीलंका में होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच सहमति बनी है कि मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। यहां श्रीलंका सह-मेजबान है। ऐसे में भारत-पाक का हाई-वोल्टेज मैच इसी देश में हो सकता है। अगर पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह बड़ा मुकाबला भारत के बजाय श्रीलंका में होगा।