इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नीमीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे का हरारेस्पोर्ट्सक्लबफाइनलहोस्ट करेगा। इस बार के अंडर-19 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अमेरिका के साथ ग्रुप-ए में है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा।
पाकिस्तान किस ग्रुप में है?
ICC ने पाकिस्तान को जिम्बाब्वे, स्कॉलैंड और इंग्लैंड के साथ ग्रुप-बी में रखा है। पाक टीम 16 जनवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-सी में है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेगी यह टीम
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तंजानिया की टीम ने भी क्वालिफाई किया है। इस कम्पटीशन के इतिहास मेंवह पहली बार भाग लेगी। उसे वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है। इस बार जापान की टीम भी खेल रही है। उसने 2020 के एडिशिन में भी भाग लिया था।
ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी। हर ग्रुप से टॉप-3 टीमें सुपर-6 स्टेज में पहुंचेंगी, जहां टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 3 और 4 फरवरी को खेले जाएंगे।