logo

ट्रेंडिंग:

कोलकाता टेस्ट हार जाएगी टीम इंडिया? चौंकाने वाले हैं ईडन गार्डंस के आंकड़े

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ईडन गार्डंस में 124 रन के टारगेट का पीछा कर रही है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इस मैदान पर एक ही बार 100 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया जा सका है।

KL Rahul Sad

आउट होने के बाद पवेलियन लौटते केएल राहुल, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के सामने 124 रन का टारगेट रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 1 रन पर ही दोनों ओपनर्स के विकेट खो दिए हैं। यशस्वी जायसवाल खाता खोलने में नाकाम रहे। वहीं केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों को मार्को यानसन ने विकेट के पीछे लपकवाया

मुसीबत में टीम इंडिया

ईडन गार्डंस की मुश्किल पिच पर दोनों ओपनर्स को सस्ते में गंवाने के बाद भारतीय टीम मुसीबत में है। शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरने वाले हैं, जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी हुई है। तिस पर से ईडन गार्डंस के आंकड़े भी निराश करने वाले हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इस मैदान पर एक ही बार 100 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया जा सका है। भारतीय टीम ने 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 117 रन का टारगेट चेज किया था। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए टीम इंडिया को उसी करिश्मे को दोहराना होगा।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने जारी की रिटेंशन लिस्ट

ईडन गार्डंस पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज

  • 117 - भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 2004
  • 79 - भारत बनाम इंग्लैंड, 1993
  • 41 - इंग्लैंड बनाम भारत, 2012
  • 39 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 1969
  • 16 - इंग्लैंड बनाम भारत, 1977

यह भी पढ़ें: वेंकटेश-रसेल को KKR ने किया रिलीज, पथिराना का CSK ने छोड़ा साथ, पढ़िए पूरी लिस्ट

कौन बनेगा भारतीय टीम की नैया पार?

साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 159 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 189 रन बनाए। उसे 30 रन की बढ़त मिली। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने प्रोटियाज टीम की दूसरी पारी में 91 रन पर उसके 7 विकेट उखाड़ दिए थे लेकिन टेम्बा बवुमा (नाबाद 55) ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को 150 के पार पहुंचा दिया। बवुमा ने आखिरी 3 बल्लेबाजों के साथ मिलकर 62 रन जोड़े, जिससे साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 124 रन का मजबूत लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम की हालत खराब है।

 

वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं। इसके बाद ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का आना बाकी है। टीम इंडिया की जीत के लिए इनमें से किसी भी बल्लेबाज का अंत तक खड़ा रहना जरूरी है। देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम की नैया कौन पार लगाता है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap