logo

ट्रेंडिंग:

भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल गई है।

news image

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत को 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल गई है। इसे औपचारिक तरीके से अहमदाबाद में संपन्न कराया जाएगा। भारत को 2030 में होने वाले कॉंमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलना लगभग तय माना जा रहा था और बुधवार को गलासगो में हुई कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल एसेंबली में इसकी औपचारिक मंजूरी मिल गई है।

 

इससे पहले भारत में बीस साल पहले साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। इस बार का आयोजन अहमदाबाद में किया जाएगा जहां पर पिछले लगभग एक दशक से स्पोर्ट्स इंफ्रा को तेजी से विकसित किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: 'मैं वही आदमी हूं जिसने इंग्लैंड...,' गुवाहाटी में हार के बाद गंभीर ने क्या कहा?

 

अबूजा पर हो रहा था विचार

भारत के साथ कॉमनवेल्थ की मेजबानी की बोली में भारत का मुकाबला नाइजीरिया की राजधानी अबूजा से था, लेकिन कॉमनवेल्थ की टीम ने भारत के ऊपर मुहर लगाई और खबरों के मुताबिक अफ्रीकी देश नाइजीरिया को 2034 के खेल के लिए विचार के लिए रखा है। इसके लिए भारत ने कॉमनवेल्थ जनरल असेंबली के सामने अपनी प्रेजेंटेशन दी थी जिसमें अहमदाबाद में होने वाले गेम्स की विजन पेश की गई थी। भारत की ओर से बैठक में संयुक्त सचिव (स्पोर्ट्स) कुनाल, आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा और गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी शामिल हुए थे।

70 हजार करोड़ हुए थे खर्च

भारत में पिछली बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित कराए गए थे जिसमें करीब 70 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे जो कि शुरुआती अनुमान 1600 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा था। पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान घोटाले को लेकर भी खबरें आई थीं।

2026 के CWG से कई गेम्स हटे

2026 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में करीब 10 खेलों को हटा दिया गया है। इसका कारण बजट का कम होना बताया गया है। हटाए गए खेलों में कुश्ती, शूटिंग, बैडमिंटन और हॉकी जैसे खेल शामिल हैं। हालांकि भारत ने इसका कड़ा विरोध किया था।

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने किया व्हाइट वॉश

2030 में कितने खेल होंगे?

अहमदाबाद 2030 में 15 से 17 खेल होंगे। कुछ खेल पहले से तय हैं जैसे- एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स, स्विमिंग और पैरा स्विमिंग, टेबल टेनिस, लॉन बॉल्स, वेटलिफ्टिंग, जिम्नास्टिक, नेटबॉल, बॉक्सिंग आदि।

 

बाकी खेलों में क्रिकेट (T20), बैडमिंटन, हॉकी, कुश्ती, शूटिंग, स्क्वैश, 3x3 बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल आदि शामिल हो सकते हैं। मेजबान शहर 1-2 नये या पारंपरिक खेल भी जोड़ सकता है। अंतिम लिस्ट अगले साल आएगी।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap