logo

ट्रेंडिंग:

IND vs AUS 5th T20I : बारिश की भेट चढ़ा मैच, भारतीय टीम ने हासिल की जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज खत्म हो गई। बारिश की वजह से सीरीज का आखिरी मैच रद्द कर दिया गया और भारत ने रैंकिंग के हिसाब से अपनी जीत दर्ज की है।

Live Update

Live Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच 8 नवंबर, 2025 के दिन खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मैच जीत जाती है तो सीरीज बारबर हो जाएगी। सीरीज के चौथे मैच में भारत ने 48 रन से जीत हासिल की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टॉस हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। 

 

यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। गाबा की पिच पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां बाउंस अच्छा रहता है लेकिन साथ ही गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है। यह दोनों टीमें अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बार आमने-सामने होंगी।  

Live Updates

November 08, 14:10

बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, भारत ने दर्ज की जीत

5वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया है। बारिश बंद होने के बाद खेल दोबारा शुरू होगा। भारतीय टीम पांच ओवर में 52 रन बना चुकी है। बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया, भारत ने इस सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है। 

November 08, 13:58

मैच के तीन ओवर पूरे

भारतीय टीम के बल्लेबाज 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 35 रन बना चुके हैं।

November 08, 13:45

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत की तरफ से मैच की शुरुआत करने के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल आए हैं। वहीं बेन ड्वारशुइस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर लेकर आए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap