भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हो रहे ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान को फिर से एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें 15 फरवरी को आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की मेजबानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम को दी गई है। इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार भिड़ंत हो चुकी है।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में 2012 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में भारत-पाक की टक्कर हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। भारतीय टीम इस वेन्यू पर आखिरी टी20 मैच 2021 में खेली थी। पढ़िए यहां टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड कैसा है।
भारत ने आर प्रेमदासा में खेले हैं इतने टी20 मैच
भारतीय टीम ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 15 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 11 मैचों में जीत मिली है। वहीं 4 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले हैं और 4 जीत दर्ज किए हैं। एकमात्र हार उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली थी।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत टी20 का रिकॉर्ड
पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा है?
आर प्रेमदासा में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी बेहतरीन हैं। उसने यहां 7 टी20 मैचों में 5 जीत दर्ज की है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में पाक टीम का इस मैदान पर कुछ खास आंकड़ा नहीं है। उसने में 4 में से 2 ही मैच जीते हैं। एक हार उसे भारत से और दूसरी श्रीलंका से मिली है।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का शेड्यूल
- भारत बनाम अमेरिका - 7 फरवरी, मुंबई
- भारत बनाम नामीबिया - 12 फरवरी, नई दिल्ली
- भारत बनाम पाकिस्तान - 15 फरवरी, कोलंबो (आर प्रेमदासा)
- भारत बनाम नीदरलैंड्स - 18 फरवरी, अहमदाबाद