logo

ट्रेंडिंग:

IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स से कैसे पार पाएगी टीम इंडिया?

ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने जा रही भारतीय टीम को स्पिनर्स से बेहद सावधान रहना होगा। पहला मैच शुक्रवार से खेला जाएगा।

shubman gill and temba bavuma

शुभमन गिल और तेम्बा बावुमा, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार यानी 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में भारत के सामने बड़ी चुनौती साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स हैं। भले ही ईडन गार्डन्स में भारत का रिकॉर्ड अच्छा हो लेकिन उसे यह याद रखना होगा कि साउथ अफ्रीका टेस्ट चैंपियन है और उसके स्पिनर्स नतीजों को कहीं भी मोड़ सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम को काफी सतर्क रहना होगा।

 

भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत में ही 3-0 से हराया था और कीवी स्पिनरों एजाज पटेल, मिचेल सेंटनेर और ग्लेन फिलिप्स ने मिलकर तीन टेस्ट में 36 विकेट चटकाए थे। दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण इस समय स्पिनरों पर निर्भर है और ऐसे में मेजबान टीम को धीमे गेंदबाजों के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका आम तौर पर अच्छे तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती रही है लेकिन इस समय उसके पास धुरंधर स्पिनर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में उसने 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली थी। उस सीरीज में केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरान मुथुस्वामी ने 39 में से 35 विकेट लिए थे।

 

यह भी पढ़ें- भारत या साउथ अफ्रीका, ईडन गार्डन्स पर किसका रिकॉर्ड ज्यादा मजबूत है?

3 स्पिनर्स के साथ खेलेगी साउथ अफ्रीका टीम?

 

भारत के असिस्टेट कोच रियान टेन डोइशे ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण को ‘उपमहाद्वीप की शैली‘ वाला बताया । उन्होंने कहा, 'उनके पास चार स्पिनर हैं जिनमें से वे तीन को उतार सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि हम उपमहाद्वीप की किसी टीम के खिलाफ खेलने वाले हैं। हमने इस पर बात की है । हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से सबक लिया है।’ 36 साल के हार्मर 1000 प्रथम श्रेणी विकेट ले चुके हैं और भारत के हालात से एकदम अंजान नहीं हैं। 10 साल पहले हाशिम अमला की कप्तानी में उन्होंने मोहाली और नागपुर में दो टेस्ट खेलकर चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और रिधिमान साहा के विकेट लिए थे। एक दशक बाद भी वह उतने ही चतुर गेंदबाज हैं। उन्होंने रावलपिंडी में पिछले महीने टेस्ट में आठ विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई और सीरीज ड्रॉ भी कराई थी। 

 

वहीं, केशव महाराज आधुनिक क्रिकेट के सबसे सटीक और आक्रामक स्पिनरों में से एक हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों के बीच मुकाबला रोचक रहने वाला है । भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और कप्तान शुभमन गिल कई बार पिच का मुआयना कर चुके हैं। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आश्वासन दिया है कि यह टर्निंग पिच नहीं होगी। इससे जसप्रीत बुमराह जरूर खुश होंगे जो आमतौर पर शुरुआत में मूवमेंट और बाद में रिवर्स स्विंग देने वाली पिच पर भारत के ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं। भारत दो तेज गेंदबाजों को उतार सकता है और घरेलू हालात की जानकारी होने से आकाश दीप को तरजीह मिल सकती है।

 

यह भी पढ़ें- BCCI का नोटिस और घरेलू क्रिकेट खेलने को तैयार हो गए रोहित, कोहली का क्या होगा?

संतुलित लग रही है भारतीय टीम

 

आपको बता दें कि पिछले 15 साल में तेज गेंदबाजों ने यहां टेस्ट में 61 प्रतिशत विकेट लिए हैं । शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इस साल इंग्लैंड में 2-2 से सीरीज ड्रॉ खेली थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार उसे अभी भी कचोट रही होगी। वेस्टइंडीज की कमजोर टीम को 2-0 से हराने पर उसे WTC में ज्यादा मदद नहीं मिलेगी।  वहीं, ऋषभ पंत की वापसी और ध्रुव जुरेल के बतौर बल्लेबाज खेलने से भारत का मध्यक्रम संतुलित लग रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 16 विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर भी उपयोगी साबित होंगे। दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।

 

टीमें:

 

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साइ सुदर्शन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल। 
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान ), एडेन माक्ररम, रियान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स , काइल वेरेने , डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डि जोर्जी, कोर्बिन बोश, वियान मूल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, सेनुरान मुथुस्वामी , कैगिसो रबाडा, साइमन हार्मर मैच का समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से । 

Related Topic:#IND vs SA

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap