logo

ट्रेंडिंग:

भारत में 15 साल बाद टेस्ट मैच जीता साउथ अफ्रीका, घुटने पर आई टीम इंडिया

टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम को 30 रन से करारी शिकस्त दी है। भारत में 15 साल बाद उसकी यह पहली टेस्ट जीत है।

South Africa Test Team

साउथ अफ्रीकी टीम, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम को 30 रन से धूल चटा दी है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने सिर्फ 124 रन का टारगेट रखा था, जिसका पीछे करते हुए भारतीय टीम महज 93 रन पर सिमट गई। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के चलते मुकाबले से बाहर हो चुके थे, जिससे भारत का 9वां विकेट गिरते ही साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जश्न में डूब गए। भारत में 15 साल बाद प्रोटियाज टीम की यह पहली टेस्ट जीत रही।

 

रन चेज में टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 31 रन की जुझारू पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने काउंटर अटैकिंग 26 रन जड़े लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। मार्को यानसन और केशव महाराज के खाते में 2-2 विकेट रहे। एडन मारक्रम को एक सफलता मिली।

 

यह भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट में भारत की हार तय थी, जानिए क्यों? 

गेंदबाजों की मेहनत पर फिरा पानी

शुक्रवार (14 नवंबर) से शुरू हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने उसकी पहली पारी महज 159 रन पर ढेर कर दी। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2, जबकि अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली। साउथ अफ्रीका की पहली पारी के जवाब में टीम इंडिया 189 रन ही बना पाई। उसे 30 रन की ही बढ़त मिली। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन का योगदान दिया।

 

बल्लेबाजों की नाकामी के बाद गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल करते हुए साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर समेट दी। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। सिराज और कुलदीप ने 2-2 विकेट चटकाए। प्रोटियाज टीम के कप्तान बवुमा ने नाबाद 55 रन की पारी खेली, जिससे भारत को 100 से ज्यादा रन के टारगेट का पीछा करना पड़ा। ईडन गार्डंस की पिच को देखते हुए भारतीय टीम के लिए रन चेज आसान नहीं रहने वाला था। ऊपर से गैर-जिम्मेदाराना बल्लेबाजी ने इसे और मुश्किल बना दिया और टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। चौथी पारी में सिर्फ 4 भारतीय बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच सके।

 

यह भी पढ़ें: वेंकटेश-रसेल को KKR ने किया रिलीज, पथिराना का CSK ने छोड़ा साथ, पढ़िए पूरी लिस्ट

 

तीसरी बार रन चेज करने में फेल हुई टीम इंडिया

भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक साल में तीसरी बार 200 से कम रन का टारगेट हासिल करने में नाकाम रही। टीम इंडिया पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेडे़ में 147 रन का टारगेट नहीं चेज कर पाई थी। वहीं इस साल लॉर्ड्स में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे करीबी हार का सामना करना पड़ा। अब ईडन गार्डंस में भारतीय टीम का यही हाल हुआ है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap