भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। आज (16 नवंबर) मुकाबले का तीसरा दिन है। साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 93 रन बनाकर 7 विकेट खो चुकी है। उसके पास सिर्फ 63 रन की बढ़त है। देखना अहम होगा कि वह टीम इंडिया के सामने कितने रन का टारगेट रख पाती है।
मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 159 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 189 रन बनाए और 30 रन की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया की नजरें दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका को छोटे स्कोर पर ढेर कर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। उनकी गर्दन में ऐंठन हैं और वह हॉस्पिटल में भर्ती में हैं। पढ़िए पल-पल का अपडेट।
November 16, 10:27
बवुमा का अर्धशतक
टेम्बा बवुमा ने ईडन गार्डंस की मुश्किल पिच पर अर्धशतक जड़ दिया है। वह इस टेस्ट मैच में 50 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी हैं। साउथ अफ्रीका स्कोर 142/8 है।
November 16, 10:15
बुमराह ने तोड़ी बावुमा-बॉश की साझेदारी
जसप्रीत बुमराह ने कॉर्बिन बॉश को क्लीन बोल्ड कर टेम्बा बावुमा के साथ उनकी 44 रन की साझेदारी को तोड़ दिया है। 135 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का आठवां विकेट गिरा है। उसके पास 105 रन की बढ़त है। भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीकी पारी को जल्दी समेटने की कोशिश करेगी।
November 16, 10:07
साउथ अफ्रीका की बढ़त 100 के पार
टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश जम गए हैं। उन्होंने तीसरे दिन के पहले घंटे में साउथ अफ्रीका को कोई नुकसान नहीं होने दिया है। प्रोटियाज टीम की बढ़त 100 के पार पहुंच चुकी है।
November 16, 09:32
तीसरे दिन का खेल शुरू
ईडन गार्डंस में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दोनों छोर से स्पिनर्स डाल रहे हैं। साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को जल्दी आउट करना अहम होगा।
November 16, 09:03
कोलकाता टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल
तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। BCCI ने बताया कि वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। शुभमन को कल बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में तकलीफ महसूस हुई थी, जिसके चलते वह रिटायर हर्ट हुए थे। वह दोबारा बैटिंग करने भी नहीं उतरे।
November 16, 08:50
कुछ ही देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल
ईडन गार्डंस में अब से कुछ ही देर में तीसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है। कप्तान टेम्बा बावुमा (29) और कॉर्बिन बॉश (1) साउथ अफ्रीका की पारी को आगे बढ़ाने उतरेंगे।