अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम, सिराज, बुमराह और राहुल का जलवा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से शुरू हुआ। पहले दिन के खेल का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है।

अहदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ शॉट खेलते केएल राहुल। (Photo Credit: BCCI/X)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है। पहला टेस्ट गुरुवार (2 अक्टूबर) से अहमदाबाद में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर उसे छोटे स्कोर पर ढेर किया।
जवाब में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। वह वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 41 रन पीछे है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल नाबाद बल्लेबाज हैं। राहुल 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं शुभमन 18 रन पर हैं। यशस्वी जायसवाल 36, जबकि साई सुदर्शन 7 रन बनाकर आउट हुए।
अहमदाबाद से लाइव अपडेट:-
Live Updates
October 02, 17:23
पहले दिन का खेल खत्म
अहमदाबाद में स्टंप्स की घोषणा हो गई है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 121/2 है। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के आउट होने के बाद केएल राहुल (53) और कप्तान शुभमन गिल ने भारत को और नुकसान नहीं होने दिया।
October 02, 17:06
केएल राहुल की फिफ्टी
टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 101 गेंद में अपने टेस्ट करियर का 20वां पचासा पूरा किया। राहुल क्रैम्प से जूझ रहे हैं लेकिन वह मैदान पर डटे हुए हैं। दिन का खेल खत्म होने में अब चंद मिनट ही रह गए हैं। शुभमन गिल 13 रन बनाकर उनके साथ खड़े हैं।
20th Test half-century for KL Rahul! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
A fine knock from him as #TeamIndia move past 100. 👍 👍
Updates ▶️ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/01PFqjMnck
October 02, 16:34
भारता का दूसरा विकेट गिरा
साई सुदर्शन नंबर-3 पर एक बार फिर फेल हो गए हैं। वह 19 गेंद में 7 रन बनाकर रोस्टन चेज का शिकार बने। 90 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है। अब कप्तान शुभमन गिल बैटिंग करने आए हैं।
October 02, 16:00
सेट होने के बाद आउट हुए यशस्वी
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने संभलकर खेलते हुए मुश्किल समय निकाल दिया था लेकिन सेट होने के बाद वह अपना विकेट फेंक बैठे। यशस्वी ने बूंदा-बांदी शुरू होने से पहले 36 गेंद में 4 रन बनाए थे। ब्रेक के बाद उन्होंने 18 गेंद खेली, जिसमें 7 चौके जड़े। भारत की पारी के 19वें में जेडन सील्स की गेंद पर भी बाउंड्री लगाने के प्रयास में वह विकेट के पीछे कैच देकर चलते बने। यशस्वी ने 54 गेंद में 36 रन की पारी खेली। 68 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है। केएल राहुल का साथ देने साई सुदर्शन आए हैं।
October 02, 15:41
खेल दोबारा शुरू
हल्की बूंदा-बांदी के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल अब आसानी से रन बटोर रहे हैं। 15 ओवर में भारत ने 46 रन बना लिए हैं और कोई विकेट नहीं खोए हैं।
October 02, 15:14
बारिश ने डाला खलल
अहमदाबाद में बूंदा-बांदी शुरू हो गई है। इस कारण खेल को रोकना पड़ा है। कवर्स मंगवा लिए गए हैं। भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन है। केएल राहुल 40 गेंद में 18, जबकि यशस्वी जायसवाल 36 गेंद में 4 रन पर नाबाद हैं।
October 02, 14:44
भारत की सधी हुई शुरुआत
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए 6 ओवर में 14 रन बनाए हैं। वे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की अच्छी बॉलिंग का पूरा सम्मान कर रहे हैं।
October 02, 14:01
वेस्टइंडीज 162 पर ढेर
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर समेट दी है। दूसरे सेशन में 90/5 के स्कोर को आगे बढ़ाने उतरी कैरेबियाई टीम 72 रन जोड़कर ढेर हो गई। उसकी ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। सिराज के पास 5 विकेट हॉल लेने का मौका था लेकिन वह आखिरी जोड़ी को नहीं तोड़ पाए। कुलदीप यादव ने जोमेल वार्रिकन को आउट कर वेस्टइंडीज के पारी समेटी। उनके हाथ दो सफलता लगी। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपनी झोली में डाले।
Innings Break and that's Tea on Day 1 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
Kuldeep Yadav picks up the final wicket as West Indies is all out for 162 runs.
Scorecard - https://t.co/Dhl7RtjvWY #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/n8WmaUC1OJ
October 02, 13:21
वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा
वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट डेब्यू कर रहे खैरी पियरे (11) का संघर्ष समाप्त कर दिया है। वेस्टइंडीज को 144 के स्कोर पर सातवां झटका लगा है।
October 02, 12:25
सिराज के खाते में एक और विकेट
दूसरे सेशन में भी मोहम्मद सिराज का कहर जारी है। सिराज ने वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज का विकेट झटक लिया है। रोस्टन चेज 24 रन बनाकर चलते बने। 105 के स्कोर पर कैरेबियाई टीम को छठा झटका लगा है।
October 02, 11:29
वेस्टइंडीज की आधी पारी सिमटी
लंच से ठीक पहले वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लग गया है। कुलदीप यादव ने शाई होप (26) को क्लीन बोल्ड कर मैच में अपनी पहली सफलता हासिल की। 90 के स्कोर पर विंडीज टीम की आधी पारी सिमट गई है। कप्तान रोस्टन चेज 22 रन बनाकर एक छोर पर खड़े हैं।
October 02, 11:20
लंच से पहले भारत को मिलेगी एक और सफलता?
रोस्टन चेज और शाई होप के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम लंच से पहले एक और विकेट की तलाश में है। लंच ब्रेक होने में 10 मिनट का ही खेल बचा हुआ है। गेंदबाजी आक्रमण पर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह हैं।
October 02, 10:42
सिराज को तीसरी सफलता
मोहम्मद सिराज ने एलिक एथेनेज (12) का भी विकेट झटक लिया है। उनकी यह तीसरी सफलता रही। टीम का स्कोर 50 पहुंचने से पहले वेस्टइंडीज ने चौथा विकेट गंवा दिया है। कप्तान रोस्टन चेज का साथ देने शाई होप आए हैं।
Mohammed Siraj picks up his third wicket in the morning session 🔥🔥🔥
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
West Indies 42/4
Live - https://t.co/Dhl7RtiY7q #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/TDIBwmxsNU
October 02, 10:25
सिराज-बुमराह ने विंडीज के टॉप ऑर्डर को झकझोरा
अहमदाबाद में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तूती बोल रही है। दोनों भारतीय तेज गेंदबाजों ने मिलकर 10 ओवर में वेस्टइंडीज को 3 झटके दे दिए हैं। सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद बुमराह ने दूसरे ओपनर जॉन कॉम्पबेल (8) को निपटाया। अब सिराज ने ब्रैंडन किंग (13) को चलता कर मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया है।
October 02, 09:49
सिराज ने वेस्टइंडीज को दिया पहला झटका
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दे दिया है। उनकी लेग स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद तेजनारायण चंद्रपॉल के ग्लव्स को छूती हुई विकेटीकपर ध्रुव जुरेल के हाथों में समा गई। चंद्रपॉल बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। 12 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट गंवाया।
Two opening bowlers vs the two opening batters.
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
Watch Siraj and Bumrah pick a wicket apiece in the 1st Test.
Live - https://t.co/Dhl7RtiY7q #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/glkuCsTGpR
October 02, 09:12
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-XI
तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथेनेज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स
October 02, 09:10
भारत की प्लेइंग-XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
October 02, 09:02
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करते नजर आएगी। कुलदीप यादव यह मैच खेल रहे हैं।
West Indies win the toss and elect to bat first in the 1st Test against #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
For more updates - https://t.co/Dhl7RtjvWY #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/0aTIgdLXD7
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap


