logo

ट्रेंडिंग:

न रणजी खेला न IPL, फिर भी RCB ने किया रिटेन, कौन है यह तूफानी गेंदबाज?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक ऐसे अनजान तेज गेंदबाज को रिटेन किया है, जिसके पास IPL छोड़िए रणजी ट्रॉफी का भी अनुभव नहीं है।

Abhinandan Singh IPL

विराट कोहली के साथ अभिनंदन सिंह, Photo Credit: Abhinandan Singh/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। RCB ने IPL 2026 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले अपने कोर को बरकरार रखा है। कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल समेत 17 खिलाड़ियों को रिटेन हुए हैं, जिसमें अभिनंदन सिंह का भी नाम शामिल है।

 

RCB ने लुंगी एनगिडी जैसे पेसर को जाने दिया है, वहीं अभिनंदन सिंह पर भरोसा कायम रखा है। अभिनंद को फ्रेंचाइजी ने पिछले साल के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था। यह उनका पहला ही IPL कॉन्ट्रैक्ट था। हालांकि उन्हें 2025 सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

 

यह भी पढ़ें: एक भी IPL मैच नहीं खेला, फिर भी CSK ने किया रिटेन, कौन है यह अनजान खिलाड़ी?

रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेले हैं अभिनंदन

27 साल के अभिनंदन सिंह ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में किसी राज्य या किसी क्रिकेट एसोसिएशन का भी प्रतिनिधित्व नहीं किया हैयानी उनके पासही रणजी और न ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी या विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का अनुभव है। वह यूपी टी20 लीग 2024 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सुर्खियों में आए थे। अभिनंदन ने लखनऊ फाल्कन्स के लिए 10 पारियों में 15 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.53 की रही, जिससे वह IPL स्काउट्स की वह नजरों में आए।

 

RCB ने नवंबर 2024 में जेद्दा में हुई बड़ी नीलामी में अभिनंदन पर दांव लगाया और उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लिया। जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी और रसिख सलाम डार जैसे तेज गेंदबाजों के रहते अभिनंदन की प्लेइंग-XI में जगह नहीं बन सकी लेकिन उन्हें रिटेन किया जाना बताता है कि फ्रेंचाइजी उनमें भविष्य देख रही है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में विकेटकीपर्स की होगी चांदी? KKR पैसा लुटाने के लिए तैयार

अभिनंदन क्यों हुए रिटेन?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभिनंदन के रिटेन होने का बड़ा कारण उन्हें यश दयाल का बैकअप माना जा रहा है। यश दयाल आईपीएल 2025 के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन पर यौन शोषण का केस चल रहा है। वह अगले सीजन खेलेंगे या नहीं, यह तय नहीं है।

अभिनंदन हाल ही में यूपी टी20
लीग 2025 में खेलते नजर आए थे। उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के लिए 8 पारियों में 8 विकेट चटकाए। टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी, जो उन्हें करीब से देख रहे थे। भुवनेश्वर भी RCB में रिटेन हुए हैं।

IPL 2026 ऑक्शन से पहले RCB का स्क्वॉड:

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, नुवान तुषारा, रसिख सलाम डार, स्वप्निल सिंह।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap