logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2026: स्पिनर, ऑलराउंडर... ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट करेगी SRH?

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2026 ऑक्शन से पहले मोहम्मद शमी को ट्रेड और 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। पढ़िए काव्या मारन की टीम में किस तरह के खिलाड़ियों की कमी है।

Pat Cummins SRH IPL

SRH के खिलाड़ी, Photo Credit: IPL/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए प्लेयर ऑक्शन 16 दिसंबर को होना है। अबू धाबी में आयोजित हो रहे इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (64.30 करोड़) और चेन्नई सुपर किंग्स (43.40 करोड़) के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम तीसरे सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी। 16 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद उसके पास 25.50 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। इन पैसों में उसे 10 स्लॉट भरने हैं, जिसमें 2 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए है।

SRH ने किन्हें किया रिलीज?

सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने कोर के बरकरार रखा है। फ्रेंचाइजी ने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फुल कैश डील में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड किया। वहीं लेग स्पिन जोड़ी एडम जाम्पा और राहुल चाहर को रिलीज कर दिया हैSRH ने साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर का भी साथ छोड़ दिया है

 

यह भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में कम पर्स वाली टीमें ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट करेंगी?

SRH किन खिलाड़ियों के पीछे भागेगी?

ऑक्शन में SRH की पहली तलाश स्पिनर्स होंगे। एडम जाम्पा और राहुल चाहर को रिलीज करने के बाद उसकी नजरें रवि बिश्नोई, वनिंदु हसरंगा और महीश थीक्षणा पर होंगी। SRH के स्क्वॉड में लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे हैंउसे कलाई के स्पिनर चाहिएIPL 2016 की विजेता टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भी जरूरत है

 

आंद्रे रसेल, कैमरन ग्रीन और वेंकटेश अय्यर ऑक्शन में उतरने वाले हैंSRH इन तीनों में से किसी एक को टारगेट करना चाहेगीहालांकि इसके लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत चुकानी पड़ सकती हैइसके अलावा उन्हें एक भारतीय तेज गेंदबाज खरीदना होगा। साथ ही उसे एक भरोसेमंद बल्लेबाज को अपने स्क्वॉड में जोड़ना होगा, जिसके इर्द-गिर्द सभी विस्फोटक बल्लेबाज बैटिंग कर सकें।

 

यह भी पढ़ें: न रणजी खेला न IPL, फिर भी RCB ने किया रिटेन, कौन है यह तूफानी गेंदबाज?

पिछले सीजन कैसा रहा था प्रदर्शन?

IPL 2024 का रनर-अप रहने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद से अगले सीजन में इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उसने निराश कियाSRH ने अपने पहले ही मैच में 286 रन ठोककर IPL 2025 का धमाकेदार आगाज किया थामगर इसके बाद उसकी विध्वंसक बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई

 

SRH को लगातार 4 हार का सामना करना पड़ाआधा सीजन बीतने के बाद उसके खाते में महज 4 पॉइंट्स ही थे, जिससे उसकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गईरही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी और बाहर हो गईकाव्या मारन की टीम ने लगातार तीन जीत के साथ सीजन का सुखद अंत किया

 

वह 14 मैचों में 13 पॉइंट्स के साथ टेबल में छठे पायदान पर रहीइस बार वह पिछली गलतियों को सुधार कर ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी, जिसके लिए उसे ऑक्शन में सही खिलाड़ियों को पिक कर अपने स्क्वॉड को सेटल करना होगा

IPL 2026 ऑक्शन से पहले SRH का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, ब्राइडन कार्स, ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, आर स्मरण, ट्रेविस हेड, जीशान अंसारी


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap