logo

ट्रेंडिंग:

उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव ने चीन के वेई यी को हराकर जीता FIDE वर्ल्ड कप

उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव ने FIDE वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने टाई-ब्रेक में चीन के वेई यी को 1.5-0.5 से मीत दी।

Javokhir Sindarov FIDE World Cup

जावोखिर सिंदारोव और वेई यी, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव ने FIDE वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। 19 साल के सिंदारोव ने टाई-ब्रेक में चीन के वेई यी को 1.5-0.5 से हरा दिया। इसके साथ वह FIDE वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे युवा चैंपियन बन गए हैं।

 

गोवा में आयोजित हुए इस वर्ल्ड कप फाइनल के दोनों क्लासिकल गेम ड्रॉ रहे थे। ऐसे में मुकाबला टाई-ब्रेक में गया, जहां सिंदारोव ने बाजी मार ली।

 

यह भी पढ़ें: भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

सिंदारोव ने नहीं गंवाया दूसरा मौका

बुधवार (25 नवंबर) को हुए टाई-ब्रेक में सिंदारोव ने पहले बेहद करीबी अंदर से पहला टाई-ब्रेक गेम जीतने का मौका गंवा दिया था। उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए दूसरे गेम में मौका नहीं जाने दिया और वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया। वेई यी मजबूत स्थिति में थे लेकिन अंतिम समय में मुकाबला उनके हाथ से निकल गया।

कौन हैं सिंदारोव?

सिंदारोव 12 साल की उम्र में ही ग्रैंडमास्टर बन गए थे। उनकी गिनती चेस के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ी में होती है। इस वर्ल्ड कप में उन्हें 16वीं वरीयता मिली थी। सेमीफाइनल में सिंदारोव की भिड़ंत हमवतन नोदिरबेक याकूबबोव के साथ हुई थी। यहां भी वह टाई-ब्रेक में जीते थे। FIDE वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दो उज्बेकिस्तानी खिलाड़ियों का आमना-सामना होना, रूस के खत्म होते दबदबे की ओर इशारा करता है।

 

यह भी पढ़ें: 'मैं वही आदमी हूं जिसने इंग्लैंड...,' गुवाहाटी में हार के बाद गंभीर ने क्या कहा?

कितनी मिली प्राइज मनी?

वर्ल्ड चैंपियन बने सिंदारोव को 1 लाख 20 हजार अमेरिकी डॉलर मिले। भारतीय करेंसी में यह रकम 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। वहीं वेई यी को 85 हजार USD (लगभग 75 लाख रुपये) के साथ घर लौटेंगे। इतना ही नहीं फाइनल में जगह बनाने पर इन दोनों खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का टिकट भी मिल गया है।

Related Topic:#FIDE World Cup 2025

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap