logo

ट्रेंडिंग:

ऑस्ट्रेलियन ओपन: भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने फाइनल में बनाई जगह

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी को मात दी।

Lakshya Sen Badminton

लक्ष्य सेन, File Photo Credit: BAI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

लक्ष्य सेन ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। भारत के स्टार शटलर ने शनिवार (22 नवंबर) को सिडनी में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 17-21, 24-22, 21-16 से मात दी।

 

वर्ल्ड नंबर-6 के खिलाफ शुरुआती गेम में मिली हार के बाद लक्ष्य ने जबरदस्त वापसी की और 86 मिनट तक चले मुकाबले को अपने नाम कर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य का अब फाइनल में जापान के युशी तनाका से सामना होगा।

 

यह भी पढ़ें: टूट गया स्टोक्स-मैकुलम का घमंड, ट्रेविस हेड ने 'बैजबॉल' की उड़ाई धज्जियां

मौजूदा सीजन में खिताब से दूर हैं लक्ष्य

24 साल के लक्ष्य सेन मौजूदा सीजन में अभी तक कोई खिताब जीतने में नाकाम रहे हैं। उन्हें खिताब से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। हालांकि इसके लिए उन्हें फाइनल में जापानी खिलाड़ी तनाका की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। तनाका ने चीनी ताइपे के पांचवीं वरीयता प्राप्त लिन चुन यि को 21-18, 21-15 से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री ली है। लक्ष्य और तनाका के बीच फाइनल रविवार (23 नवंबर) को खेला जाएगा।

सेमीफाइनल में लक्ष्य की कमजोर शुरुआत

लक्ष्य शुरुआत में थोड़े ढीले दिखे, जबकि चेन अपने शॉट चयन में कहीं ज्यादा सटीक थे। इससे चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने पहले गेम के इंटरवल तक 11-6 की बढ़त हासिल कर ली जो कुछ देर बाद 14-7 हो गई। लक्ष्य ने इसके बाद वापसी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने 19-15 के स्कोर पर 44 शॉट की रैली खेली, जिसमें चेन ने जीत हासिल कर पांच गेम पॉइंट्स हासिल किए। लक्ष्य ने दो गेम पॉइंट्स बचाए लेकिन फिर एक शॉट नेट में डालकर पहला गेम गंवा दिया।

 

यह भी पढ़ें: एशेज में बांग्लादेशी अंपायर के फैसले पर बवाल, नॉट आउट थे स्मिथ?

दूसरे गेम में पिछड़ने के बाद की वापसी

दूसरे गेम के शुरू में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन चेन के सटीक हमले फिर से कारगर साबित हुए और उन्होंने 7-4 की बढ़त बना ली। मगर लक्ष्य ने शानदार वापसी की और इंटरवल तक 11-9 की बढ़त बना ली। लक्ष्य का स्मैश बाहर चला गया, जिससे चेन ने वापसी करते हुए स्कोर 12-12 कर दिया। इसके बाद एक समय स्कोर 17-17 बराबरी पर था लेकिन चेन ने लक्ष्य के नेट पर शॉट मारने पर बढ़त बना ली। चेन ने इसके बाद तीन मैच पॉइंट्स हासिल किए लेकिन लक्ष्य ने उनका अच्छी तरह से बचाव किया और फिर दूसरा गेम जीत कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया।

 

लक्ष्य ने तीसरे और निर्णायक गेम में 6-1 की बढ़त बना ली। चेन ने जिस तरह का खेल पहले गेम में दिखाया था उसको वह बरकरार नहीं रख पाए। लक्ष्य ने इसका पूरा फायदा उठाकर इंटरवल तक 11-6 बढ़त हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने चार मैच पॉइंट्स बचाए लेकिन वह लक्ष्य को फाइनल में जगह बनाने से नहीं रोक पाए।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap