logo

ट्रेंडिंग:

मिचेल स्टार्क ने एशेज में रचा इतिहास, जो रूट को OUT कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। स्टार्क ने इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट को चलता कर एशेज में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

Mitchell Starc Ashes

मिचेल स्टार्क, Photo Credit: @cricketcomau

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पहला मुकाबला आज (21 नवंबर) से पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी है। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित होता दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 115 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम समेट दी है। बेन डकेट, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। इंग्लैंड के अब तक गिरे 5 में से 4 विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए हैं।

स्टार्क ने एशेज में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

2021-21 एशेज सीरीज की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने रोरी बर्न्स को क्लीन बोल्ड किया था। कुछ इसी तरह उन्होंने मौजूदा सीरीज की शुरुआत की। स्टार्क ने पहली गेंद पर तो नहीं लेकिन पहले ओवर में विकेट जरूर झटका। उन्होंने ओपनिंग ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपकवायाक्रॉली खाता भी नहीं खोल सके। स्टार्क ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे दूसरे सलामी बल्लेबाज डकेट (21) का शिकार किया।

 

इंग्लैंड की टीम इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि स्टार्क ने उन्हें रूट के रूप में तगड़ा झटका दे दियाऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोई बड़ा कमाल नहीं कर सके रूट डक पर आउट हुएउन्हें चलता कर स्टार्क ने एशेज में अपने विकेटों की संख्या 100 पहुंचा दीइसके साथ स्टार्क के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गईवह एशेज में 100 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बनेइस प्रतिष्ठित सीरीज के इतिहास में अब तक 21 गेंदबाजों ने विकेटों का शतक लगाया है लेकिन स्टार्क इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले लेफ्ट आर्म पेसर हैं।

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट की सबसे पुरानी सीरीज 'एशेज' शुरू, भारत में कहां देख सकते हैं लाइव?

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड, पिछली 10 एशेज सीरीज में किसका सिक्का चला है?

स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी के सामने मुश्किल में इंग्लैंड

मिचेल स्टार्क ने तूफानी ओपनिंग स्पेल डालते हुए 6 ओवर में 3 मेडन निकाले और सिर्फ 17 रन खर्चे। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। इंग्लैंड की टीम ने उनका स्पेल खत्म होने के बाद हल्की वापसी की और लंच ब्रेक तक अपना स्कोर 105/4 तक पहुंचाया। लंच के बाद स्टार्क ने फिर से कहर बरपाया और स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लिश टीम को मुश्किल में डाल दिया है। इंग्लैंड को अब सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए उप-कप्तान हैरी ब्रूक और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ से करिश्माई पारियों की उम्मीद होगी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap