logo

ट्रेंडिंग:

100वें टेस्ट में शतक, क्रिकेट इतिहास में अमर हो गए मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले 11वें बल्लेबाज बने हैं।

Mushfiqur Rahim

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते मुशफिकुर रहीम, Photo Credit: BCB/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। मेजबान बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है। आज (20 नवंबर) मुकाबले का दूसरा दिन है। दिन की शुरुआत में मेजबान टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिर रहीम ने ऐतिहासिक शतक जड़ दियाट है। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रहीम कल 99 रन पर नाबाद लौटे थे।

 

आज उन्होंने दूसरे ओवर में आयरिश तेज गेंदबाज जॉर्डन नील की गेंद पर सिंगल लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मुशफिकुर अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी, किन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया?

बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर

18 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मुशफिकुर इस फॉर्मेट में 100 मैच के आंकड़े को छूने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश की टीम ने खुद अब तक 158 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसके 100 मैचों का हिस्सा होना मुशिफिकुर की महानता को दिखाता है। 38 साल के मुशफिकुर ने इस बड़े मौके पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 195 गेंद में शतक पूरा किया और जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, जो रूट और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना ली

 

यह भी पढ़ें: क्यों वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक और बुमराह, क्यों किया गया बाहर?

भारत का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा

अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा सबसे पहले इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे ने 1968 में किया थापूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने 2006 में अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाया

 

भारत के 14 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 100 मैचों का आंकड़ा पार किया है लेकिन कोई इस खास मौके पर शतक नहीं लगा पाया है। वहीं मुशफिकुर 100 टेस्ट खेलने वाले पहले ही बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं और उन्होंने शतक ठोक क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। हालांकि सेंचुरी के बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक सके। मुशफिकुर 214 गेंद में 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 5 चौके शामिल रहे। लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 387/5 है। लिटन दास शतक (नाबाद 103) जड़कर खेल रहे हैं।

अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

  • कॉलिन काउड्रे (इंग्लैंड) - 1968
  • जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) - 1989
  • गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) - 1990
  • एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड) - 2000
  • इंजमाम उल हक (पाकिस्तान) - 2005
  • रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 2006 (दोनों पारियों में शतक)
  • ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) - 2012
  • हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 2017
  • जो रूट (इंग्लैंड) - 2021
  • डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 2022
  • मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) - 2025

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap