logo

ट्रेंडिंग:

न्यूजीलैंड ने तीसरे T20 में वेस्टइंडीज को नौ रन से रौंदा, सीरीज में 2-1 की बढ़त

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 168 रन ही बना सकी।

new zealand vs west indies

न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज। Photo Credit (@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड ने काइल जैमीसन की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी से रविवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को नौ रन से हरा दिया न्यूजीलैंड ने इस तरह पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है काइल जैमीसन ने गुरुवार को खेले गए दूसरे मैच में भी आखिरी ओवर फेंका था जिसे न्यूजीलैंड ने तीन रन से जीत लिया थावेस्टइंडीज ने पहला मैच सात रन से जीता था

 

तीनों मैचों का फैसला अंतिम ओवर में हुआ हैन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा कियाइसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 13वें ओवर में 88 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे, जिससे लग रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से जीत जाएगालेकिन रोमारियो शेफर्ड ने 34 गेंद में 49 और शमर स्प्रिंगर ने 20 गेंद में 39 रन बना दिएजिससे वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थीशेफर्ड और अकील होसेन क्रीज पर थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 168 रन ही बना सकी।

 

यह भी पढ़ें: FIDE World Cup: विश्व चैंपियन गुकेश बाहर, 4 भारतीय खिलाड़ी चौथे राउंड में पहुंचे

न्यूजीलैंड की आखिरी ओवर में धातक गेंदबाजी

आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी फिर से लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को दी गईउन्होंने संयम से गेंदबाजी करते हुए पहली चार गेंद में सिर्फ दो रन दिए और पांचवीं गेंद पर शेफर्ड को आउट कर मैच खत्म कर दिया रविवार को एक बार फिर शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला

ईश सोढ़ी बने 'प्लेयर ऑफमैच'

मेहमान टीम ने पारी के दूसरे ओवर में जैकब डफी की गेंदों पर दो विकेट गंवा दिएइससे पावरप्ले की में टीम का स्कोर दो विकेट पर 47 रन था और फिर बीच के ओवरों में टीम ने 35 रन पर छह विकेट गंवा दिएस्पिनर ईश सोढ़ी ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए औरप्लेयर ऑफमैचरहे

 

https://x.com/BLACKCAPS/status/1987375940524253400

 

 

 

यह भी पढ़ें: वापस आएगी एशिया कप की ट्रॉफी? मोहसिन नकवी से मीटिंग के बाद BCCI ने क्या बताया

कम रन बनाकर रचिन रविंद्र आउट

इससे पहले डेवोन कॉनवे ने 34 गेंद में 56 रन बनाकर न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत कीहालांकि टीम ने पांच ओवरों में 31 रन पर छह विकेट गंवा दिए थेवेस्टइंडीज के शानदार फिल्डिंग से तीन खिलाड़ी रन आउट हुएजेसन होल्डर और मैट फोर्ड ने बेहतरीन गेंदबाजी कीफोर्ड ने 20 रन देकर दो और होल्डर ने 31 रन देकर दो विकेट झटकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया टिम रॉबिन्सन (23) और रचिन रविंद्र (26) दोनों अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap