logo

ट्रेंडिंग:

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र की शतकीय पारियों की मदद से कीवी टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

NZ vs ZIM

नाबाद दोहरी शतकीय साझेदारी के दौरान रचिन रवींद्र और हेनरी निकोल्स। (Photo Credit: New Zealand Cricket/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुलवायो में जारी है। मेजबान जिम्बाब्वे को 125 रन पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बना लिए हैं। हेनरी निकोल्स (150) और रचिन रवींद्र नाबाद बल्लेबाज हैं। पहली पारी के आधार पर कीवी टीम के पास 476 रन की बढ़त हो चुकी है और वह आसानी से सीरीज में क्लीन स्वीप करती दिख रही है। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 9 विकेट से अपने नाम किया था।

वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार हुआ यह करिश्मा

जिम्बाब्वे के सस्ते में निपटाने के बाद न्यूजीलैंड को डेवोन कॉनवे और विल यंग की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े। यंग 74 रन बनाकर आउट हुए। नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे जैकब डफी ने 36 रन की पारी खेली। डफी के पवेलियन लौटने के बाद कॉनवे और निकोल्स ने 110 रन की साझेदारी की। दो साल बाद टेस्ट शतक जड़ने वाले कॉनवे 153 रन के निजी स्कोर पर ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए

 

345 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद निकोल्स और रचिन रवींद्र ने नाबाद 256 रन की पार्टनरशिप कर न्यूजीलैंड को 600 के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने 150 रन के आंकड़े को छुआ। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने एक अद्भुत उपलब्धि हासिल कर ली। वह दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई जिसके तीन बल्लेबाजों ने घर के बाहर एक ही टेस्ट पारी में 150 प्लस रन स्कोर किए।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली कमबैक के लिए तैयार, IPL कोच के साथ शेयर की तस्वीर

भारत और इंग्लैंड के भी नाम है रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में यह रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन दोनों टीमों ने घरेलू टेस्ट में यह कारनामा किया है। 1938 में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट में 150 रन के आंकड़े को पार किया था। वहीं भारत ने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में यह कीर्तिमान बनाया। श्रीलंका को 420 रन के स्कोर पर रोकने के बाद भारतीय टीम ने बोर्ड पर 676 रन बनाए थे। इस दौरान सुनील गावस्कर ने 176, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 199 और कप्तान कपिल देव ने 163 रन जड़े थे।

 

यह भी पढ़ें: मुझे रिलीज कर दो... आखिर क्यों CSK छोड़ना चाहते हैं अश्विन?


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap