logo

ट्रेंडिंग:

आकिब नबी ने रणजी ट्रॉफी में फिर मचाया तहलका, टीम इंडिया में मिलेगा मौका?

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी आग उगल रहे हैं। वह मौजूदा रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Auqib Nabi Jammu and Kashmir

आकिब नबी, File Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पांचवें राउंड के मुकाबले रविवार (16 नवंबर) से शुरू हुए। एलीट ग्रुप-डी के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर का सामना हैदराबाद से हो रहा है। यह मैच जम्मू में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम 170 रन पर ही सिमट गई। एक समय उसने 32 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। सातवें नंबर पर उतरे आबिद मुश्ताक (57) ने अर्धशतकीय पारी खेल उसे सस्ते में ढेर होने से बचाया।

 

इसके बाद जबरदस्त फॉर्म में चल रहे आकिब नबी और सुनील कुमार की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने हैदराबाद को 121 रन पर समेट दिया और जम्मू-कश्मीर को 49 रन की बहुमूल्य बढ़त दिलाई। आकिब नबी ने हैदराबाद के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं सुनील कुमार ने 13.2 ओवर में 29 रन खर्चते हुए 5 विकेट लिएआकिब नबी और सुनील कुमार ने ऐसा कहर ढाहा कि हैदराबाद के 7 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए।

 

यह भी पढ़ें: रणजी खेला न IPL, फिर भी RCB ने किया रिटेन, कौन है यह तूफानी गेंदबाज?

टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं आकिब नबी

29 साल के आकिब नबी पिछले रणजी सीजन में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 8 मैचों में 44 विकेट अपनी झोली में डाले थे। वह टॉप-5 विकेट टेकर्स की लिस्ट में इकलौते तेज गेंदबाज थे। उनके यादगार प्रदर्शन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने क्वार्टर-फाइनल तक का सफर तय किया था।

 

रणजी में कमाल करने के बाद आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए 3 पारियों में 6 विकेट लिए, जिसमें ईस्ट जोन के खिलाफ 5 विकेट हॉल भी शामिल है। अब उन्होंने मौजूदा रणजी सीजन में अपने विकेटों की संख्या 28 पहुंचा दी है। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: एक भी IPL मैच नहीं खेला, फिर भी CSK ने किया रिटेन, कौन है यह अनजान खिलाड़ी?

 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी मौजूदा रणजी सीजन के टॉप-10 विकेट टेकर्स की लिस्ट में इकलौते तेज गेंदबाज हैं। उनकी लगातार धारदार गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने की मांग की जा रही है। हालांकि अभी तक उन्हें इंडिया-ए के लिए भी खेलने का मौका नहीं मिला है।

जम्मू-कश्मीर तीसरी जीत के करीब

आकिब नबी और सुनील कुमार की तूफानी गेंदबाजी के बाद जम्मू-कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन (17 नवंबर) का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं। उसके पास 324 रन की बढ़त हो चुकी है। अब्दुल समद 77, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कन्हैया वाधवन 82 रन पर नाबाद हैं। जम्म-कश्मीर की टीम कल अपनी बढ़त को 400 के पार पहुंचाकर हैदराबाद को जल्दी समेट इस रणजी सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी। वह राजस्थान और दिल्ली को हरा चुकी है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap