रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का पहला चरण 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला गया। इन 35 दिनों में 5 राउंड मुकाबले खेले गए। यानी हर टीम ने 5-5 मुकाबले खेले। अब घरेलू क्रिकेट के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट्स (SMAT & VHT) के बाद दूसरा चरण खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत अगले साल 22 जनवरी से होगी। नॉकआउट मुकाबले फरवरी में खेले जाएंगे।
पहले चरण में विदर्भ, आंध्र, बंगाल, सर्विसेज, मुंबई और जम्मू-कश्मीर, ये 6 ऐसी टीमें रहीं जिन्होंने 3-3 जीत हासिल की। डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ 25 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर है। एक तरह से देखा जाए तो उसने अपने पांचों मैच जीते। यानी 3 उसने आउटराइट जीत दर्ज की और 2 मुकाबले जो ड्रॉ हुए उसमें भी पहली पारी की बढ़त हासिल कर 3-3 पॉइंट्स हासिल किए। विदर्भ की तरह मुंबई और बंगाल का भी प्रदर्शन लाजवाब रहा। पढ़िए पहले चरण से जुड़े दिलचस्प आंकड़े।
मिजोरम के लिए खेल रहे अरमान जाफर ने महज 6 पारियों में 717 रन ठोक दिए हैं। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे अरमान ने 4 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। 193 रन उनका बेस्ट स्कोर है। अरमान पिछले सीजन तक मुंबई की टीम में थे। अब वह मिजोरम की टीम में आ गए हैं। मिजोरम प्लेट ग्रुप में है।
एलीट ग्रुप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज गोवा के अभिनव तेजराना हैं। अभिनव ने 8 पारियों में 651 रन बटोर लिए हैं। दिल्ली के सनतसांगवान (634 रन) दूसरे, करुण नायर (602 रन) तीसरे और रविचंद्रण स्मरण (595 रन) चौथे पायदान पर हैं।
मौजूदा रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में गुजरात के सिद्धार्थ देसाई सबसे आगे हैं। इस लेफ्टआर्मस्पिनर ने अपने विकेटों की संख्य 35 पहुंचा दी है। वहीं कोई दूसरा गेंदबाज 30 विकेट के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी हैं, जिन्होंने 29 विकेट झटके हैं। टॉप-10 विकेटटेकर्स की लिस्ट में आकिब इकलौते तेज गेंदबाज हैं।
इस रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज शम्समुलानी (28 विकेट) हैं। मयंक मिश्रा (27), श्रेयस गोपाल और विशाल जायसवाल संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। ध्यान वाली बात ये है कि सिद्धार्थ और विशाल ने बाकी गेंदबाजों से ज्यादा पारियों में बॉलिंग की है।