logo

ट्रेंडिंग:

वसीम जाफर के भतीजे ने बिहार की उड़ाई धज्जियां, पटना में खेली तूफानी पारी

रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में बिहार और मिजोरम की टक्कर हो रही है। इस मुकाबले में वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर 178 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Armaan Jaffer

अरमान जाफर, Photo Credit: Armaan Jaffer/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार और मिजोरम के बीच रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का प्लेट ग्रुप मुकाबला रविवार (16 नवंबर) से शुरू हुआ। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन मिजोरम ने 3 विकेट के नुकसान पर 377 रन ठोक दिए। बिहरा के कप्तान साकिबुल गनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो अब तक गलत साबित होता दिख रहा है। मिजोरम के अरमान जाफर 235 गेंद में 178 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह अपनी पारी में 16 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं।

पटना में अरमान की तूफानी बल्लेबाजी

अरमान जाफर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे हैं। उन्होंने मुंबई जैसी मजबूत टीम से अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। अब वह मिजोरम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इस रणजी सीजन का जोरदार आगाज किया है। 27 साल के अरमान ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 144 रन की पारी खेलने के बाद सिक्किम के खिलाफ अगले मैच में 178 रन जड़े थे। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट स्कोर था। अब उन्होंने फिर से एक और बड़ी पारी खेली है।

 

यह भी पढ़ें: विवादों में घिरा एशिया कप राइजिंग स्टार्स मुकाबला, अंपायर के फैसले पर बवाल

 

11 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे अरमान ने साहिल रेजा (70) के साथ दूसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी कर मिजोरम को उबारा। इसके बाद उन्होंने जेहू एंडरसन (62) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन जोड़े। 280 रन के स्कोर पर तीसरी सफलता मिलने के बाद बिहार की टीम वापसी की उम्मीद कर रही थी लेकिन अरमान ने उनकी आरमानों पर पानी फेर दिया। वह कप्तान जोसेफ लालथानखुमा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 98 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में किन खिलाड़ियों की रेहेगी डिमांड, किन पर लगेगी बड़ी बोली?

विकेट के लिए तरसे बिहार के गेंदबाज

बिहार के गेंदबाज अपने घरेलू मैदान पर पूरे दिन विकेट के लिए तरसते नजर आए। बिहार ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें मलय राज, हिमांशु सिंह और खालिद आलम को ही सफलता मिली। यहां तक कि कप्तान साकिबुल गनी ने भी गेंदबाजी का जिम्मा संभाला। अमोल यादव और सुमन कुमार काफी महंगे रहे। मलय राज ने 11 ओवर में 59 रन लुटाए लेकिन उनके खाते में 1 विकेट हैं। बिहरा की टीम दूसरे दिन हर हाल में वापसी करना चाहेगी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap