logo

ट्रेंडिंग:

गुवाहाटी में पिट रही थी टीम इंडिया लेकिन रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास

भारतीय टीम के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान 4 विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

Ravindra Jadeja Guwahati Test

रवींद्र जडेजा, Photo Credit: BCCI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया का बुरा हाल है। साउथ अफ्रीका ने मुकाबले पर शिकंजा कस लिया है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने 288 रन की विशाल लीड हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी 260/5 के स्कोर पर घोषित की। इस तरह उसने भारत के सामने 549 रन का असंभव सा लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का विकेट खो चुकी है। मेजबान टीम क्लीन स्वीप होने की कगार पर है।

 

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर (26/0) को आगे बढ़ाते हुए चौथे दिन की पिच पर ढाई सेशन बैटिंग की। भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। रवींद्र जडेजा को छोड़ककर कोई प्रभाव नहीं डाल सका। टीम इंडिया को 5 विकेट चटकाने के लिए 78.3 ओवर बॉलिंग करनी पड़ी। इन 5 विकेट में से जडेजा ने अकेले 4 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 'स्पेशल पचासा' लगाया। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने विकेटों की संख्या 50 के पार पहुंचा दी है।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आज होगा जारी, मोबाइल पर कब और कहां देखें लाइव?

 

यह भी पढ़ें: अगरकर-गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया की सेलेक्शन प्रक्रिया बन गई है मजाक?

जडेजा ने रचा इतिहास

36 साल के रवींद्र जडेजा प्रोटियाज टीम के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने अनिल कुंबले (84 विकेट), जवागल श्रीनाथ (64 विकेट), हरभजन सिंह (60 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (57 विकेट) जैसे दिग्गजों के एलीट क्लब में जगह बनाई।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  1. अनिल कुंबले - 84 विकेट (औसत: 31.79)
  2. जवागल श्रीनाथ - 64 विकेट (औसत: 24.48)
  3. हरभजन सिंह - 60 विकेट (औसत: 28.40)
  4. रविचंद्रन अश्विन - 57 विकेट (औसत: 22.28)
  5. रवींद्र जडेजा - 52 विकेट (औसत: 19.63)
  • इतना ही नहीं जडेजा ने एक और उपलब्धि हासिल की है। वह साउथ अफ्रीका के सामने 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर बने हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के कॉलिन ब्लाइथ यह कारनामा किया था। ब्लाइथ ने 1906 से 1910 के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 59 टेस्ट विकेट झटके थे।

 

  • द्वितीय विश्व युद्ध के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 18 गेंदबाजों ने 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इन 18 गेंदबाजों में से सिर्फ जडेजा और कर्टन वॉल्श (19.8) का ही औसत 20 से नीचे है।

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap