logo

ट्रेंडिंग:

रणजी ट्रॉफी में दिखा रिंकू सिंह का जलवा, तमिलनाडु के खिलाफ ड्रॉ हुआ UP का मैच

T20 के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाया है और तमिलनाडु के खिलाफ शानदार शतक लगाया है।

rinku singh

रिंकू सिंह, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश की टीम से खेलने वाले रिंकू सिंह ने तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मैच में अपना जलवा दिखाया है और शानदार शतक लगाया है। यह घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन माना जा रहा है। अब तक वह कुल 9 फर्स्ट क्लास शतक लगा चुके हैं। तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का यह मैच ड्रॉ हो गया है और UP की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है। रिंकू सिंह के अलावा शिवम मावी और अभिषेक गोस्वामी ने भी अर्धशतक लगाए। 

 

टी20 के स्पेशलिस्ट और फिनिशर बल्लेबाज माने जाने वाले रिंकू के लिए यह पारी बेहद खास है क्योंकि इसमें उन्होंने काफी संतुलित खेल दिखाया। रिंकू ने टिककर बल्लेबाजी की और एक छोर संभाले रखा। उनका यह प्रदर्शन भविष्य में अन्य फॉर्मैट्स में उनकी एंट्री के दरवाजे भी खोल सकता है।


यह भी पढ़ें- अफरीदी ने दी डिनर पार्टी, श्रीलंकाई खिलाड़ियों का हुआ पेट खराब, कई सीरीज से बाहर

कैसा रहा मैच?

 

तमिनलाडु ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआती झटकों के बाद बाबा इंद्रजीत और आंद्रे सिद्धार्थ के शानदार शतकों की बदौलत तमिलनाडु ने कुल 455 रन बनाए। इसमें जी अजितेश की 86 रनों की पारी और सोनू यादव की 44 रन की पारी भी शामिल थी। उत्तर प्रदेश की ओर से कार्तिक यादव ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। वहीं, कुणाल त्यागी और आकिब खान को दो-दो विकेट मिले।

 

उत्तर प्रदेश की शुरुआत ठीक-ठाक रही और ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने 79 रनों की पारी खेली।  रिंकू सिंह ने 247 गेंदों पर 17 चौके और 6 छक्कों की मदद से 176 रन बनाए। शिवम मावी ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम के स्कोर को 260 रनों तक पहुंचा दिया। तमिलनाडु की ओर से पी विद्युत को 4, साई किशोर को 3 और सर्वण कुमार को 2 विकेट मिले। तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 103 रन बना लिए थे और मैच ड्रॉ हो गया। 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: कम पर्स वाली टीमें ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट करेंगी?

UP का क्या होगा?

 

एलीट ग्रुप A में शामिल उत्तर प्रदेश की टीम की किस्मत इस बार सही नहीं चल रही है। वह पांच मैच खेल चुकी है लेकिन सिर्फ एक में ही उसे जीत मिली है। तीन मैच ड्रॉ हो चुके हैं और एक मैच बारिश के चलते खेला ही नहीं जा सका। इसका नतीजा यह हुआ है कि उत्तर प्रदेश की टीम के सिर्फ 17 अंक ही हुए हैं और वह चौथे नंबर पर मौजूद है। अब उसके सिर्फ दो ही मैच बचे हैं। अगला मैच 22 जनवरी से झारखंड के खिलाफ खेला जाना है और आखिरी ग्रुप मैच विदर्भ के खिलाफ 29 जनवरी से होगा। इन दोनों मैचों में बड़ी जीत हासिल करके ही उत्तर प्रदेश की टीम अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकती है। यूपी की टीम को यह भी प्रार्थना करनी होगी कि वह खुद तो विदर्भ को हराए ही, आंध्र प्रदेश की टीम भी कम से कम एक या अपने दोनों मैच हार जाए।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap