टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले एक बड़े बदलाव के साथ तैयारी में जुट गई है। 2027 वनडे वर्ल्ड कप की दिशा में पहला कदम माने जा रहे इस मुकाबले में, भारत को अपने दो बड़े सितारों हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह के बिना उतरना होगा। टेस्ट सीरीज खत्म होते ही शुरू होने वाले इन तीन वनडे मैचों में जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा की धमाकेदार वापसी होने जा रही है, वहीं मैनेजमेंट ने रणनीतिक फैसला लेते हुए हार्दिक और बुमराह को आराम देने का निर्णय लिया है।
हार्दिक अभी एशिया कप में लगी गंभीर क्वाड्रिसेप्स चोट से उबर रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें जल्दबाजी में 50 ओवर के फॉर्मेट में उतारकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। वहीं, बुमराह को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, क्योंकि T20 वर्ल्ड कप की तैयारी इस समय टीम की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें: फिडे कप: अर्जुन-वेई क्वार्टर फाइनल में दूसरे गेम में ड्रॉ के बाद टाईब्रेकर में
क्यों हार्दिक पाड्या को नहीं रखा?
टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर की वापसी को पीछे खिसका दिया है। इसलिए हार्दिक 30 नवंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज मिस करेंगे।
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में दिखा रिंकू सिंह का जलवा, तमिलनाडु के खिलाफ ड्रॉ हुआ UP का मैच
कब तक करेंगे वापसी?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'हार्दिक इस समय अपनी क्वाड्रिसेप्स इंजरी से अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं। वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में RTP (Return To Play) रूटीन फॉलो कर रहे हैं। अभी ऐसी स्थिति में 50 ओवर की क्रिकेट खेलना जोखिम भरा होगा। टी20 वर्ल्ड कप तक BCCI मेडिकल टीम और हार्दिक का पूरा फोकस T20Is पर रहेगा।'
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हार्दिक, जो अब सिर्फ टी20 फॉर्मेट पर फोकस करेंगे, पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए अपनी फिटनेस साबित करेंगे। इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे।
इसका मतलब है कि हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज भी मिस करेंगे। अगले IPL के बाद हार्दिक फिर से 50 ओवर फॉर्मेट पर ध्यान देंगे।
हार्दिक के अलावा, बुमराह को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज से आराम दिया जाएगा, क्योंकि इस सीरीज की अहमियत टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में ज्यादा नहीं है और फ्रंटलाइन पेसर के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखा गया है।